भूगोल सामान्य ज्ञान हिन्दी में | GK Geography in Hindi
भारत का भूगोल
का सामान्य ज्ञान PDF–Indian Geography General Knowledge
Geography GK/General Studies
Test with multiple choice questions (MCQs) for UPSC, Civil Services, SSC, Banking,
UPPSC, RPSC, KPSC, KAS, MPSC, MPPSC & Railways etc.
सामान्य ज्ञान भूगोल हिन्दी में | GK Geography in Hindi
1.
भारत के विभिन्न क्षेत्रों
में विभिन्न प्रकार की मिट्टियाँ पायी जाती हैं। इसका प्रमुख कारण है- → जलवायु, संरचना एवं उच्चावच की विविधता
2.
भारत के उत्तरी मैदान में
किस मिट्टी का विस्तार अधिकतम है? → जलोढ़ मिट्टी
3.
नवीन जलोढ़ मिट्टी को अन्य
किस नाम से जाना जाता है? → खादर
4.
पुरानी जलोढ़ मिट्टी को
अन्य किस नाम से जाना जाता है? → बाँगर
5.
कौन सी सर्वाधिक समृद्ध
मिट्टी है? → लाल मिट्टी
6.
गंगा के मैदानों की पुरानी
कछारी मिट्टी कहलाती है- → बाँगर
7.
किस प्रकार की मिट्टी के
लिए न्यूनतम उर्वरक की आवश्यकता होती है? → जलोढ़ मिट्टी
8.
भारत के समस्त स्थल भाग का
कितना प्रतिशत जलोढ़ मिट्टी से आच्छादित है? → 24%
9.
जलोढ़ मिट्टी में जब बालू
के कणों और चीका की मात्रा लगभग बराबर होती है तो उसे क्या नाम दिया जाता है? → दोमट
10.कौन-सी
मिट्टी प्रायद्वीपीय भारत में अधिकतर क्षेत्र पर विस्तृत है? → काली मिट्टी
11.
कपास की खेती के लिए
सर्वोत्तम मिट्टी होती है? → काली मिट्टी
12.
लावा के प्रवाह से किस
मिट्टी का निर्माण होता है? → काली मिट्टी
13.
भारत किस गोलार्द्ध में
स्थित है? → उत्तरी और पूर्वी गोलार्द्ध
14.
सर्वप्रथम
"इण्डिया" शब्द का प्रयोग भारत के लिए किस भाषा में किया गया? → ग्रीक
15.
भारत में समुद्री तट रेखा
वाले राज्यों की संख्या कितनी है? → 9
16.
किस भारतीय राज्य की सीमा
सर्वाधिक राज्यों की सीमा को स्पर्श करती है? → उत्तर प्रदेश
17.
सबसे लम्बी तटीय रेखा वाला
राज्य कौन-सा है? → गुजरात
18.
भारत का सबसे दक्षिणी
बिन्दु निम्नलिखित में से कौन-सा है? → इन्दिरा प्वाइंट
19.इन्दिरा
प्वाइंट को अन्य किस नाम से जाना जाता है? → पारसन प्वाइंट, ला-हि-चिंग, पिगमेलियन
प्वाइंट
20.
भारत और श्रीलंका को पृथक
करने वाला जलडमरूमध्य क्या कहलाता है? → पाक जलसन्धि
21.
भारत की सबसे लम्बी स्थलीय
सीमा किस देश के साथ लगती है? → बांग्लादेश
22.भारत
की सबसे छोटी स्थलीय सीमा किस देश के साथ लगती है? → भूटान
23.दक्षिण
भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर कौन-सा है? → अनाईमुदी
24.भारत
की कौन-सी पर्वत श्रेणी नवीनतम है? → हिमालय
25.प्राय:द्वीपीय
भारत की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है? → गोदावरी नदी
26.
नर्मदा नदी का अधिकांश भाग
भारत के किस राज्य में होकर बहता है? → मध्य प्रदेश
27.आर्यो
ने भारत में किस दर्रे से होकर प्रवेश किया था? → ख़ैबर दर्रा
28.ख़ैबर
दर्रा स्थित है? → पाकिस्तान और अफ़गानिस्तान के बीच
29.हिमालय
पार की नदियाँ हैं? → ब्रह्मपुत्र, सिन्धु, सतलुज
30.
नदियों की लम्बाई का सही
अवरोही क्रम कौन-सा है? → ब्रह्मपुत्र-गंगा-गोदावरी-नर्मदा
31.
'जवाहर सुरंग' नाम किस प्राकृतिक पर्वतीय दर्रे को दिया गया है? → बनिहाल दर्रा
32.कौन-सा
दर्रा पश्चिमी घाट पर्वतमाला में स्थित नहीं है? → पीपली घाट
33.भारत
में प्रवाहित होने वाली सबसे बड़ी नदी है? → गंगा
34.गंगा
नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है? → पद्मा
35.पीपली
घाट दर्रा किस पर्वतीय भाग में स्थित है? → अरावली
36.कौन-सा
पर्वतीय दर्रा लेह को श्रीनगर से जोड़ता है? → ज़ोजिला
37.गंगा
एवं ब्रह्मपुत्र की संयुक्त जलधारा किस नाम से जानी जाती है? → मेघना
38.भारत
की सबसे अधिक नौगम्य दो नदियाँ हैं? → गंगा और ब्रह्मपुत्र
39.पाल
घाट दर्रा निम्नलिखित में से किन दो राज्यों को जोड़ता है? → केरल-तमिलनाडु
40.तुजू
दर्रा भारत को किस देश से जोड़ता है? → म्यांमार
41.
सुनामी किस भाषा का शब्द
है → जापानी
42.भारत
में तम्बाकू का सर्वाधिक मात्रा में निर्यात करने वाला बन्दरगाह निम्न में से कहाँ
स्थित है → चेन्नई
43.पृथ्वी
की आकृति सर्वोत्तम ढंग से किस शब्द से स्पष्ट की जा सकती है → लध्वक्ष गोलाभ से
44.जो
पठार चारों ओर से पर्वत मालाओं द्वारा घिरे होते हैं,
वे क्या कहलाते हैं → अंतरापर्वतीय
पठार
45.सौरमण्डल
की खोज किसने की → कॉपरनिकस
46.कैगा
परमाणु विद्युत संयंत्र भारत के किस राज्य में स्थित है → कर्नाटक
47.रिक्टर
पैमाने पर निम्नलिखित में से किसको मापा जाता है → भूकम्प की तीव्रता
48.भारत
में 'सफ़ेद क्रान्ति' का जनक किसे माना जाता है → डॉ. वर्गीज़ कुरियन
49.रणथम्भौर
चीता शरण स्थल कहाँ पर है → राजस्थान
50.भारत
के किस राज्य में जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है → बिहार
51.
ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम
कहाँ से हुआ है → तिब्बत
में कैलास पर्वत पूर्वी ढाल से
52.भारत
में कौन-सा राज्य सबसे अधिक राज्यों की सीमाओं का स्पर्श करता है → उत्तर प्रदेश & असम
53.भारत
निम्नलिखित में से किसके उत्पादन में आत्मनिर्भर हो गया है → लोहा
54.अंकलेश्वर
क्षेत्र किसके लिए जाना जाता है → खनिज
तेल
55.निम्नलिखित
में से किस क्षेत्र में लोहे और कोयले के सर्वाधिक भण्डार हैं → छोटा नागपुर
56.निम्नलिखित
में से किस भारतीय राज्य में वन क्षेत्र न्यूनतम है → हरियाणा
57.अपने
उद्गम स्थल में गंगा किस नाम से जानी जाती है → अलकनन्दा
नदी
58.निम्नलिखित
में से कौन-सी परियोजना 'राऊरकेला स्टील प्लान्ट'
को विद्युत प्रदान करती है → हीराकुंड बाँध परियोजना
59.'पीर पांचाल श्रेणी' कहाँ पर स्थित है → जम्मू और कश्मीर
60.'दफला' तथा 'सिंहपो' जनजातियाँ किस प्रदेश में पाई जाती हैं → अरुणाचल प्रदेश
61.
भारत में कुल कितने रेलवे
जोन हैं → 16
62.‘राजघाट बाँध’ किस नदी पर स्थित है → बेतवा नदी
63.निम्नलिखित
में से किसे ‘वेनिशिंग ओशन’ (छिपता हुआ महासागर) कहा जाता है → आर्कटिक महासागर
64.‘बैरन द्वीप’ कहाँ पर स्थित है → अण्डमान निकोबार द्वीप समूह में
65.निम्नलिखित
में से कौन-सा एक मरुस्थल नहीं है → थारू
66.गंगा
नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है → पद्मा नदी
67.अफ़ग़ानिस्तान
का अधिकतम भाग किस प्रकार का है → पर्वतीय
68.‘एलीफेन्टा दर्रा’ किस देश में स्थित है → श्रीलंका
69.भारत
में सबसे लम्बा रेलवे जोन कौन-सा है → उत्तरी
रेलवे
70.निम्न
में से किस प्रजाति के बाल ऊन जैसे होते हैं → काकेशायड
71.
विश्व की सबसे बड़ी
तेलशोधनशाला कौन-सी है → न्यू
मैक्सिको
72.‘टिहरी बाँध’ को किस नदी से जल प्राप्त होता है → भागीरथी
73.निम्न
में से किस हवा में चक्रवतीय गति का अभाव पाया जाता है → टारनैडो
74.भारत
में निम्न में से कौन-सी वनस्पति प्रमुख है → पतझड़
वन
75.बहुचर्चित
'सरदार सरोवर परियोजना' निम्नलिखित में से किस राज्य
में है → गुजरात
76.भारत
के पश्चिमी घाट पर्वतीय क्षेत्र में निम्न में से किस प्रकार की वनस्पति पायी जाती
है → सदाबहार
77.साबरमती
नदी किस शहर के किनारे बहती है → अहमदाबाद
78.भारत
और पाकिस्तान के बीच सीमा निर्धारण किसने किया था → सर कौरिल रेडक्लिफ़
79.भारत
का पूर्वी समुद्र तट किस नाम से जाना से जाना जाता है → कोरोमण्डल तट
80.निम्नलिखित
में से किसे 'पूर्व का मोती' के नाम से जाना जाता है → श्रीलंका
81.
विश्व का सबसे बड़ा उद्योग
कौन-सा है → लौह-इस्पात
उद्योग
82.किस
देश ने सर्वप्रथम काग़ज़ बनाना प्रारम्भ किया था → चीन
83.विश्व
का सबसे लम्बा रेलमार्ग कौन-सा है → ट्रान्स
साइबेरियन रेलमार्ग
84.भारत
का सर्वोच्च पर्वत शिखर कौन-सा है → गाडविन
आस्टिन
85.भूकम्पीय
तरंगों का मापन निम्नलिखित में से किस यंत्र द्वारा किया जाता है → सिस्मोग्राफ़
86.निम्नलिखित
में से किस प्रकार के ज्वालामुखी की आकृति 'गोभी के
फूल' जैसी होती है → स्ट्राम्बोली तुल्य
87.मानव
जाति के लिए निम्न में से कौन-सा वृक्ष सर्वाधिक उपयोगी है → नारियल
88.क्षेत्रफल
की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा नदी डेल्टा कौन-सा है → सुन्दरवन का डेल्टा
89.निम्नलिखित
में से किस देश को 'हज़ार झीलों की भूमि' कहा जाता है → फ़िनलैण्ड
90.संसार
का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन-सा है → सहारा
91.
निम्नलिखित नदियों में से
कौन-सी सबसे लम्बी नदी है → अमेजन
92.सर्वप्रथम
कपास का संकर बीज किस देश ने तैयार किया था → भारत
93.'भारतीय लाह शोध संस्थान' कहाँ स्थित है → रांची
94.पुरानी
जलोढ़ मिट्टी किस नाम से जानी जाती है → बांगर
95.भारत
का सबसे बड़ा रबर उत्पादक राज्य कौन-सा है → केरल
96.निम्नलिखित
में से कौन-सी ख़रीफ़ की फ़सल नहीं है → बाजरा
97.गेहूँ
बोने का सबसे उपयुक्त मौसम कौन-सा है → अक्टूबर-नवम्बर
98.पकने
पर टमाटर का रंग किसकी उपस्थिति के कारण लाल हो जाता है → लाइकोपिन
99.कृषि
में 'हरित-क्रांति' के जन्मदाता कौन हैं → डॉक्टर नॉरमन बोरलॉग
100.
'बोरलॉग पुरस्कार' किस क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए वैज्ञानिकों को प्रदान किया
जाता हैं → कृषि
Click here for Previous Years Question
Papers
Connect With Us