सामान्य ज्ञान भूगोल – GK Geography
भूगोल सामान्य ज्ञान – Geography Questions with Answers
Geography GK/General Studies
Test with multiple choice questions (MCQs) for UPSC, Civil Services, SSC,
Banking, UPPSC, RPSC, KPSC, KAS, MPSC, MPPSC & Railways etc.
भूगोल सामान्य ज्ञान- Geography Hindi
1.
यूरिया में नाइट्रोजन किस
रूप में उपस्थित होता है → एमाइड
2.
किस राज्य को भारत का 'अन्न भंडार' कहा जाता है → पंजाब
3.
कॉफ़ी में कौन-सा
एल्केलॉएड पाया जाता है → कैफ़ीन
4.
हल्दी में पीला रंग किसकी
उपस्थिति के कारण होता है → कुरकुमिन
5.
ज्वार के पौधे में कौन-सा
विषैला तत्व पाया जाता है → घुरिन
6.
गुलाबी कीट किस फ़सल से
सम्बंधित है → कपास
7.
'नाथुला दर्रा' किस राज्य में स्थित है → सिक्किम
8.
पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत
के लिए सर्वप्रथम 'सियाल' शब्द
का प्रयोग किसने किया → स्वेस
9.
लोएस पठार कहाँ स्थित है → चीन में
10. अन्तर्राष्ट्रीय
तिथि रेखा का निर्धारण किस वर्ष किया गया था → 1884
ई
11.
अन्त: सागरीय भूकम्पों
द्वारा उत्पन्न समुद्री लहरों को क्या कहा जाता है → सुनामी
12. सूर्य
के चारों ओर चक्कर लगाते ग्रह का वेग → अधिकतम
होता है, जब सूर्य के समीप होता है।
13. एक
ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से अधिकतम दूरी को क्या कहा जाता है → अपसौर
14. विश्व
का सर्वाधिक ऊँचा पठार निम्नलिखित में से कौन-सा है → तिब्बत का पठार
15. मेघ
गर्जन वायुमण्डल की किस परत में होता है → क्षोभ
मण्डल
16. पृथ्वी
का पाँचवाँ सबसे बड़ा द्वीप कौन-सा है → अंटार्कटिका
17. निम्न
में से कौन-सा सागर हिन्द महासागर का पूर्वोत्तर भाग है → अंडमान सागर
18. आदम
की चोटी किस देश में स्थित है → श्रीलंका
19. निम्न
में से कौन-सा देश अंगुलीनुमा झीलों के लिए प्रसिद्ध है → फ़िनलैण्ड
20.निम्न
में से कौन-सी नदी मुंगेर पहाड़ी से निकलती है → इन्द्रावती
21. किसी
स्थान विशेष की वर्षा निर्भर करती है → पर्वतों
की दिशा पर
22.26
जनवरी,
2001 को भारत के किस राज्य में तीव्र भूकम्प आया था → गुजरात
23.पृथ्वी
के अन्दर जिस स्थान से भूकम्प की उत्पत्ति होती है,
वह स्थान कहलाता है → उद्गम
केन्द्र
24.उष्ण
कटिबन्धीय चक्रवात की प्रचंडता का अनुभव भारत में सर्वाधिक किस क्षेत्र में होता
है → बंगाल की खाड़ी
25.ज्वालामुखी
से लावा के अतिरिक्त शैलों तथा खनिजों के टुकड़े बाहर आते हैं,
उन्हें क्या कहते हैं → पाइरोक्लास्ट
26.'कैगा
परमाणु ऊर्जा केन्द्र' किस राज्य में है → कर्नाटक
27.निम्न
में से कौन-सा महासागर प्रतिवर्ष छोटा होता जा रहा है → प्रशांत महासागर
28.अब
तक मिलने वाला सबसे बड़ा हीरा निम्न में से कौन-सा है → क्यूलिनान
29.भारत
की सर्वाधिक उपजाऊ मिट्टी कौन-सी है → जलोढ़
मिट्टी
30.सर्वप्रथम
किस देश का मृदा वर्गीकरण सम्पूर्ण रूप से 1938 में प्रकाशित हुआ → संयुक्त राज्य अमरीका
31. उत्तरी
भारत में गर्मियों में चलने वाली गर्म पवन को क्या कहते हैं → लू
32.उत्तरी
गोलार्द्ध में वर्ष का सबसे लम्बा दिन कौन-सा होता है → 21 जून
33.'हिमालय-123'
निम्न में से किसकी एक किस्म है → मक्का
34.'उकटा रोग'
से किसकी फ़सल को नुकसान पहुँचता है → अरहर
35.निम्न
में से किस पशु को 'गरीबों की गाय' कहा जाता है → बकरी
36.भारत
की सबसे महत्त्वपूर्ण तिलहन फ़सल कौन-सी है → मूँगफली
37.नील
नदी के डेल्टा क्षेत्र में सर्दी के मौसम में कौन-सी फ़सल उगायी जाती है → गेंहूँ
38.'केन्द्रीय
खनन अनुसंधान संस्थान' कहाँ स्थित है → धनबाद
39.निम्नलिखित
में से किसे 'पक्षियों का महाद्वीप'
नाम से जाना जाता है → दक्षिण
अमरीका
40.निम्न
में से किस राज्य में साइबेरियन सारस के लिए आदर्श प्राकृतिक निवास है → अरुणाचल प्रदेश
41. भारत
का सर्वाधिक नगरीकृत राज्य कौन-सा है → महाराष्ट्र
42.भारत
में जल विद्युत शक्ति के विकास में कौन-सा राज्य अग्रणी है → उत्तर प्रदेश
43.निम्नांकित
नगरों में से कौन-सा कर्क रेखा से निकटतम दूरी पर स्थित है → जबलपुर
44.किस
तिथि को दिन और रात बराबर होते हैं → 23
सितम्बर & 21 मार्च
45.'इन्दिरा
गाँधी नहर' का उद्गम स्थल है → गाँधी सागर बाँध
46.भारत
का सबसे अधिक बाढ़ग्रस्त राज्य कौन-सा है → बिहार
47.संसार
की सबसे बड़ी पोतवाहक नहर कौन-सी है → सू
नहर
48.'बरमूडा
त्रिकोण' कहाँ अवस्थित है → पश्चिमी-उत्तरी अटलांटिक महासागर में
49.विश्व
की सर्वाधिक गहरी झील कौन-सी है → बैकाल
50.निम्न
में से कौन-सा पारिस्थितिकी तंत्र पृथ्वी के सर्वाधिक क्षेत्र पर फैला हुआ है → समुद्र
51. उत्तर
प्रदेश में उगाई जाने वाली निम्न फ़सलों में से किसकी अवधि न्यूनतम है → मूँग
52.दक्षिणी
गोलार्द्ध में वर्ष का सबसे छोटा दिन कौन-सा होता है → 21 जून
53.21
दिसम्बर को सूर्य ठीक किस रेखा के ऊपर होता है → मकर रेखा
54.वे
हवाएँ जो ऋतु के अनुसार अपनी दिशा बदल लेती हैं,
उन्हें क्या कहते हैं → द्वितीयक
पवनें
55.किस
ग्रह को 'जलग्रह' अथवा 'नीला ग्रह'
कहा जाता है → पृथ्वी
56.कौन-सा
महासागर पृथ्वी का एक तिहाई भाग घेरता है → प्रशांत
महासागर
57.किस
महासागर की आकृति अंग्रेज़ी भाषा के अक्षर 'S' की
आकृति से मिलती है → अटलांटिक
महासागर
58.किस
विश्व प्रसिद्ध विद्वान को 'आधुनिक
मानव भूगोल' का जनक कहा जाता है → फ़्रेडरिक रैटजेल
59.विश्व
के किस देश में अनुमानत: संसार का सबसे बड़ा लौह अयस्क का भंडार है → रूस
60.संसार
की लगभग आधी जनसंख्या का मुख्य भोजन क्या है → चावल
61. भारत
का वह कौन-सा एकमात्र राज्य है, जहाँ कहवा
उगाया जाता है → कर्नाटक
62.'इंडिया'
शब्द की व्युत्पत्ति किस नदी के नाम पर हुई है → सिंधु नदी
63.कैलाश
पर्वत और मानसरोवर झील कहाँ स्थित है → तिब्बत
64.निम्न
में से किस नदी में 'गेवियलिस' (घड़ियाल) बहुतायत में पाया जाता है → गंगा
65.राजस्थान
के किस ज़िले में तेल एवं प्राकृतिक गैस की संभावनाएँ अच्छी हैं → जैसलमेर
66.पश्चिमी
घाट,
पूर्वी घाट और दक्षिणी पहाड़ियों का मिलन स्थल है → नीलगिरि
67.कौन-सा
खगोलीय पिण्ड 'रात की रानी' कहलाता है → चन्द्रमा
68.निम्न
में से आकाश का सबसे चमकदार तारा कौन-सा है → सिरियस
69.हैली
धूमकेतु का आवर्तकाल कितना होता है → 76
वर्ष
70.पृथ्वी
की तीन संदेन्द्री परतों में ऊपर से दूसरी परत का नाम क्या है → सीमा
71. दक्षिण
एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन-सा है → थार
72.धरातल
पर 1°
अक्षांश की दूरी निम्न में से किसके बराबर होती है → 111 कि.मी.
73.वह
काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी को दो भागों में बाँटती है,
क्या कहलाती है → भूमध्य
रेखा
74.भारत
का प्रामाणिक समय किस स्थान से निश्चित किया जाता है → इलाहाबाद
75.निम्न
में से किस स्थान का प्रामाणिक समय एवं स्थानीय समय लगभग एक समान है → नैनी
76.निम्न
में से कौन-सी घटना धरातल पर नहीं घटती है → सुनामी
77.'मानसून'
शब्द का क्या तात्पर्य है → हवाओं के रूख का बदलना
78.किस
महाद्वीप को 'श्वेत महाद्वीप' के नाम से जाना जाता है → अंटार्कटिका
79.बांग्लादेश
में किस नदी को 'पद्मा' के
नाम से पुकारा जाता है → गंगा
80.भारत
की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा किस देश के साथ में है → बांग्लादेश
81. निम्नलिखित
में से कौन-सा एक पत्तन गुजरात में पोत के तोड़ने एवं मरम्मत हेतु प्रसिद्ध है → पाटन
82.कोडरमा
किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है तथा किस राज्य में स्थित है → अभ्रक - झारखण्ड
83.निम्न
में से किस राज्य की सीमा बांग्लादेश से नहीं मिलती → मणिपुर
84.निम्न
में से किस राज्य की सीमाएँ भारत के अधिकतम अन्य राज्यों से मिलती हैं → असम & उत्तर प्रदेश
85.किस
राज्य की राजधानी रेलवे के सम्पर्क में नहीं है → त्रिपुरा
86.भारत
के निम्नलिखित किस द्वीप में सक्रिय ज्वालामुखी है → बैरन
87.भारत
के दक्षिणी छोर का नाम क्या है → निकोबार
द्वीप में स्थित इन्दिरा पॉइन्ट
88.न्यूमूर
द्वीप कहाँ स्थित है → बंगाल
की खाड़ी
89.भारत
की प्राचीनतम पर्वत श्रृंखला कौन-सी है → अरावली
90.हिमालय
का विस्तार अराकान योमा कहाँ स्थित है → म्यांमार
में
91. कृष्णा
एवं गोदावरी नदी का डेल्टा किस राज्य में पड़ता है → आन्ध्र प्रदेश
92.दोआब'
शब्द से आप क्या समझते हैं → नदी की दो शाखाओं के बीच की भूमि
93.किस
राज्य में बंजर भूमि का क्षेत्रफल सर्वाधिक है → जम्मू-कश्मीर
94.गंगा
नदी की निम्न सहायक नदियों में से किसका मार्ग उत्तरमुखी है → सोन
95.भारत
में "मरुस्थल की राजधानी" किसे कहा जाता है → जैसलमेर
96.जोग
प्रपात'
कहाँ पर स्थित है → कर्नाटक
97.डायमंड रिंग की घटना किस समय होती है → सूर्य ग्रहण के समय
98.सिजिगी क्या है → सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा का एक सीधी रेखा में होना
99.चंद्रमा पृथ्वी की एक परिक्रमा कितने समय में
लगाता है → 27 दिन 8
घंटा
100.
सौंदर्य का देव’
किस ग्रह को कहा जाता है → शुक्र ग्रह को
Click here for Previous Years Question
Papers
Tags
भूगोल क्विज, सामान्य ज्ञान (भूगोल) – जीके भूगोल, राजस्थान का भूगोल प्रश्नोत्तरी, Indian Geography GK in Hindi - GK in Hindi, World Geography GK Test, Geography Question Answer Geography Quiz, GK Questions & Answers on Indian Geography, Indian Geography Questions (MCQs) for UPSC, State PCS
www.governmentdailyjobs.com
Connect With Us