Type Here to Get Search Results !

Uttar Pradesh General Knowledge, यू पी सामान्य ज्ञान: UP Samanya Gyan, उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान - 7


"उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान, UP Samanya Gyan" एक व्यापक गाइड है जो उत्तर प्रदेश के इतिहास, भूगोल, संस्कृति, राजनीति, अर्थव्यवस्था और समसामयिक घटनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करती है। यह यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी, टीईटी और अन्य राज्य स्तरीय परीक्षाओं के लिए एक महत्वपूर्ण संसाधन है।




उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान, (Uttar Pradesh General Knowledge): यूपी सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर, (UP General Knowledge Questions and Answers)


General Knowledge Questions about Uttar Pradesh




UP General Knowledge UPSC UPPSC Question


मित्रो, उत्तर प्रदेश की राजकीय भाषा हिंदी है। यहां का राष्ट्रीय पशु बारहसिंघा, राष्ट्रीय पक्षी सारस क्रेन, राष्ट्रीय वृक्ष अशोक तथा राष्ट्रीय पुष्प पलाश है। उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर को उत्तर भारत का मैनचेस्टर कहा जाता है। उत्तर प्रदेश में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत 10 मई 1857 में मेरठ से हुई थी।



उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण जानकारी (Important Information about Uttar Pradesh)

 


यूपी जीके के लिए टॉपिक्स (Topics for UP GK)

 

·        उत्तर प्रदेश का संविधान और प्रशासन (Constitution and Administration of Uttar Pradesh)

·        यूपी पर्यटन में निवेश और अवसर (Tourism Investment and Opportunities in UP)

·        यूपी जीके 2025 अपडेट (UP GK 2025 Update)

·        उत्तर प्रदेश इतिहास और भूगोल (History and Geography of Uttar Pradesh) 

·        यूपी करंट अफेयर्स (UP Current Affairs)

·        उत्तर प्रदेश के जिले और उनकी विशेषताएं (Districts of Uttar Pradesh and Their Features)

·        यूपी प्रतियोगी परीक्षा जीके (UP Competitive Exam GK) 

·        उत्तर प्रदेश की प्रमुख योजनाएं (Major Schemes of Uttar Pradesh) 

·        यूपी जीके पीडीएफ डाउनलोड (UP GK PDF Download)

·        उत्तर प्रदेश की संस्कृत और संस्कृति (Language and Culture of Uttar Pradesh) 

·        यूपी सरकारी परीक्षा तैयारी सामग्री (UP Government Exam Preparation Material) 

·        उत्तर प्रदेश का इतिहास और विकास (History and Development of Uttar Pradesh)

·        यूपी का भूगोल और प्रमुख स्थल (Geography and Major Landmarks of UP)

 

Q.151: राज्य की सर्वाधिक नकदी फसल कौन-सी हैं?

(a) दलहन
(b) आलू
(c) गन्ना
(d) गेहुं

Answer: गन्ना

Q.152: निम्न में से कौन-सी फसल के उत्पादन में उत्तर प्रदेश देश में अग्रणी राज्य हैं?

(a) चावल
(b) दलहन
(c) जौ
(d) बाजरा

Answer: जौ

Q.153: राज्य में सरसों की फसल किस मौसम बोई जाती हैं?

(a) खरीफ
(b) रबी
(c) दोंनो में
(d) इनमें से किसी मौसम में नहीं

Answer: रबी

Q.154: राज्य के किस स्थान का दशहरी आमविश्व प्रसिद्ध हैं?

(a) प्रतापगढ़
(b) देवरिया
(c) मलीहाबाद
(d) वाराणसी

Answer: मलीहाबाद

Q.155: राज्य में पान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्र कहॉं पर हैं?

(a) मलीहाबाद
(b) बाबूगढ़
(c) खुशरुबाग
(d) महोबा

Answer: महोबा

 

Q.156: राज्य निम्न में से कौन-से फसल समूह के उत्पादन में अग्रणी हैं?

(a) चना, सरसो, गेहुं
(b) गेंहुं , गन्ना, आलू
(c) गेहुं, जौ, मूंगफली
(d) चना, गेहूं, जौ

Answer: गेंहुं, गन्ना, आलू

Q.157: उत्तर प्रदेश राज्य में देश की कुल कितनी प्रतिशत कृषि योग्य भूमि हैं?

(a) 14 प्रतिशत
(b) 20 प्रतिशत
(c) 15 प्रतिशत
(d) 10 प्रतिशत

Answer: 15 प्रतिशत

Q.158: राज्य में कौन-सी फसल जायद में मुख्य रूप से सिंचित क्षेत्रों में उगाई जाती हैं?

(a) मूंग व उड़द
(b) चावल व मिलेट
(c) अरहर व चना
(d) मक्का व मूंगफली

Answer: मूंग व उड़द

Q.159: राज्य में खरीफ की बुआई का समय क्या हैं?

(a) अक्टूबर-नवम्बर में
(b) जून-जूलाई में
(c) अप्रैल-मई में
(d) जनवारी-फरवरी में

Answer: जून-जूलाई में

Q.160: सम्पूर्ण भारत में लगभग एक तिहाई गाय-बैलों की संख्या तीन राज्यों में पाई जाती हैं, वह राज्य कोनसे हैं?

(a) हरियाण, उत्तर प्रदेश, बिहार
(b) राजस्थान, मध्यप्रदेश, हरियाणा
(c) पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश
(d) बिहार, झारखण्ड, उत्तर प्रदेश

Answer: पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश

Q.161: राज्य में सर्वाधिक होने वाले आम की प्रजाति हैं?

(a) लंगड़ा
(b) दशहरी
(c) चौसा
(d) सफेदा

Answer: दशहरी

Q.162: उत्तर प्रदेश में केन्द्रीय उद्यान कहॉं स्थित हैं?

(a) झॉंसी में
(b) आगरा में
(c) लखनऊ में
(d) इलाहाबाद में

Answer: लखनऊ में

Q.163: भारतीय दलहन अनुसंधान उत्तर प्रदेश के किस शहर में स्थापित हैं?

(a) अलीगंज में
(b) कानपुर में
(c) वाराणसी
(d) इनमे से कोई नही

Answer: कानपुर में

Q.164: निम्न में से राज्य में किसका उत्पादन सर्वाधिक नहीं होता हैं?

(a) गेहुं का
(b) फूलों का
(c) गन्ने का
(d) आलू का

Answer: फूलों का

Q.165: पूर्वी उत्तर प्रदेश कौन-सी फसले सर्वाधिक उपयुक्त मानी जाती हैं?

(a), धान, मक्का, गेहुं
(b) मक्का, आलू, गेहुं
(c) मक्का, तोरिया, गेहुं
(d) कपास, गेहुं, मूंग

Answer: धान, मक्का, गेहुं

 

Q.166: उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक वर्षा वाला जिला कौन-सा हैं?

(a) आगरा
(b) कानपुर
(c) गोरखपुर
(d) इलाहाबाद

Answer: गोरखपुर

Q.167: उत्तर प्रदेश का सबसे कम वर्षा वाला जिला हैं?

(a) गोरखपुर
(b) मथुरा
(c) आगरा
(d) ललितपुर

Answer: आगरा

Q.168: उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक तापमान वाला जिला हैं?

(a) आगरा
(b) झॉंसी
(c) कानपुर
(d) गोण्डा

Answer: गोण्डा

Q.169: निम्न में से उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में सबसे कम तापमान रहता हैं?

(a) पूर्वी गंगा मैदान
(b) पश्चिम गंगा मैदान
(c) मध्य गंगा मैदान
(d) तराई क्षेत्र

Answer: पश्चिम गंगा मैदान

Q.170: उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में सर्वाधिक वर्षा होती हैं?

(a) पश्चिम गंगा मैदान
(b) पूर्वी गंगा मैदान
(c) मध्य गंगा मैदान
(d) तराई क्षेत्र

Answer: तराई क्षेत्र

Q.171: उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में सबसे कम वर्षा होती हैं?

(a) पूर्वी गंगा मैदान
(b) तराई क्षेत्र
(c) मध्य गंगा मैदान
(d) पश्चिम गंगा मैदान

Answer: पश्चिम गंगा मैदान

Q.172: 2001 से 2011 के मध्य राज्य के जन घनत्व में कितनी वृद्धि हुई हैं?

(a) 156 व्यक्ति/वर्ग किमी.
(b) 138 व्यक्ति/वर्ग किमी.
(c) 145 व्यक्ति/वर्ग किमी.
(d) 132 व्यक्ति/वर्ग किमी.

Answer: 138 व्यक्ति/वर्ग किमी.

Q.173: उत्तर प्रदेश के किस जनपद में सर्वाधिक अल्प समुदाय का केन्द्र था?

(a) मुरादाबाद
(b) रामपुर
(c) लखनऊ
(d) बिजनौर

Answer: मुरादाबाद

Q.174: 2011 की जनगणना अनुसार 1000 बालको पर बालिका शिशुओं की संख्या कितनी हैं?

(a) 889
(b) 894
(c) 910
(d) 870

Answer: 894

Q.175: देश का कौन-सा राज्य शक्कर का प्यालाकहलाता हैं?

(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) हरियाणा

Answer: उत्तर प्रदेश

 


Click here for General Knowledge Updates-General Knowledge Notes pdf Set-5


…….Pre                                                                       Next……