Type Here to Get Search Results !

Uttar Pradesh General Knowledge, UP Samanya Gyan: यू पी सामान्य ज्ञान, यूपी प्रश्नोत्तरी - 6


उत्तर प्रदेश का इतिहास हिंदी में: प्राचीन इतिहास (मौर्य, गुप्त साम्राज्य), मध्यकालीन इतिहास (मुगल) और आधुनिक इतिहास (स्वतंत्रता संग्राम और स्वतंत्रता के बाद) को शामिल करता है।




उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान, Uttar Pradesh GK: उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान, GK Questions in Hindi



Uttar Pradesh GK in Hindi



UP General Knowledge Questions Hindi


·        उत्तर प्रदेश का इतिहास

·        उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री

·        उत्तर प्रदेश की प्रसिद्ध हस्तियाँ

·        उत्तर प्रदेश की नदियाँ

·        उत्तर प्रदेश के जिले

·        उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाएँ

·        उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत

·        उत्तर प्रदेश राज्य के प्रतीक

·        उत्तर प्रदेश में राजनीतिक दल

·        उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था



मित्रो, उत्तर प्रदेश की राजकीय भाषा हिंदी है। यहां का राष्ट्रीय पशु बारहसिंघा, राष्ट्रीय पक्षी सारस क्रेन, राष्ट्रीय वृक्ष अशोक तथा राष्ट्रीय पुष्प पलाश है। उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर को उत्तर भारत का मैनचेस्टर कहा जाता है। उत्तर प्रदेश में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत 10 मई 1857 में मेरठ से हुई थी।



1. उत्तर प्रदेश का इतिहास

उत्तर प्रदेश का इतिहास प्राचीन काल से ही समृद्ध है। यह मौर्य और गुप्त साम्राज्यों का हिस्सा था। मध्यकाल के दौरान, यह दिल्ली सल्तनत और मुगल साम्राज्य के तहत एक महत्वपूर्ण क्षेत्र बन गया। आधुनिक युग में, 1857 का विद्रोह मेरठ में शुरू हुआ, जिसने यूपी को भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में एक प्रमुख खिलाड़ी बना दिया। 


2. उत्तर प्रदेश का भूगोल

उत्तर प्रदेश क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का चौथा सबसे बड़ा राज्य है और सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है। प्रमुख नदियों में गंगा, यमुना, गोमती और घाघरा शामिल हैं। राज्य में उपजाऊ गंगा के मैदानों से लेकर दक्षिण में विंध्य पहाड़ियों तक विविध स्थलाकृति है।


3. त्यौहार और संस्कृति

यूपी कुंभ मेला (दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम), दिवाली, होली और ईद जैसे त्यौहारों का केंद्र है। इसके पारंपरिक कला रूपों में कथक नृत्य और चिकनकारी कढ़ाई शामिल हैं, जो राज्य की सांस्कृतिक समृद्धि को दर्शाते हैं।


4. प्रमुख पर्यटन स्थल

मुख्य आकर्षणों में ताजमहल (यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल), वाराणसी (घाटों और मंदिरों के लिए जाना जाता है), और मथुरा-वृंदावन (भगवान कृष्ण की जन्मभूमि) शामिल हैं।


5. शिक्षा और संस्थान

उत्तर प्रदेश बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) और आईआईटी कानपुर जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों का घर है। इसने शिक्षा और अनुसंधान में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। 


6. अर्थव्यवस्था और कृषि

"भारत के चीनी के कटोरे" के रूप में जाना जाने वाला उत्तर प्रदेश गन्ने का सबसे बड़ा उत्पादक है। अन्य प्रमुख फसलों में गेहूँ, चावल और दालें शामिल हैं। चमड़ा (कानपुर), कालीन (भदोही) और आईटी हब (नोएडा) जैसे उद्योग राज्य की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देते हैं।


7. राजनीतिक संरचना

उत्तर प्रदेश में 75 जिले और 18 मंडल हैं। लखनऊ राजधानी शहर है, जबकि प्रयागराज उच्च न्यायालय की मेज़बानी करता है। राज्य राष्ट्रीय राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिसने अटल बिहारी वाजपेयी और लाल बहादुर शास्त्री जैसे नेताओं को जन्म दिया है।


8. स्वतंत्रता सेनानी

उत्तर प्रदेश मंगल पांडे (1857 का विद्रोह), राम प्रसाद बिस्मिल (काकोरी षड्यंत्र) और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई (स्वतंत्रता का पहला युद्ध) जैसे उल्लेखनीय स्वतंत्रता सेनानियों का जन्मस्थान है।


9. समसामयिक मामले और सरकारी योजनाएँ

मुख्य योजनाओं में स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए मिशन शक्ति (महिला सशक्तिकरण) और ODOP (एक जिला एक उत्पाद) शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए घटनाक्रम, जैसे अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, राष्ट्रीय महत्व के हैं।


10. राज्य के प्रतीक

राज्य पक्षी: सारस क्रेन

राज्य पशु: दलदली हिरण (बारहसिंगा)

राज्य वृक्ष: अशोक

राज्य पुष्प: पलाश



प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए यूपी सामान्य ज्ञान हिंदी में

 

UPPSC, SSC और UPSI जैसी परीक्षाओं के लिए मुख्य तथ्य, करंट अफेयर्स और स्टेटिक GK


उत्तर प्रदेश के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य हिंदी में



Q.126: राज्य में सबसे कम वनों वाला जिला कौन-सा हैं?

(a) प्रतापगढ़
(b) ललितपुर
(c) बलिया
(d) संत रविदास नगर

Answer: संत रविदास नगर

Q.127: राज्य में सबसे कम वन प्रतिशत वाला जिला हैं?

(a) रायबरेली
(b) संत रविदास नगर
(c) महोबा
(d) ललितपुर

Answer: संत रविदास नगर

Q.128: राज्य में ऑपरेशन ग्रीन योजनाकब शुरु हुई थी?

(a) सितम्बर, 2005 ई. में
(b) जनवरी, 2008 ई. में
(c) जुलाई, 2001 ई. में
(d) अगस्त, 2000 ई. में

Answer: जुलाई, 2001 ई. में

 

Q.129: विश्व बैंक के सहयोग से उत्तर प्रदेश वानिकी परियोजना कब लागू हुई थी?

(a) अप्रैल, 1995
(b) जुलाई, 2001
(c) मार्च, 1998
(d) मार्च, 1990

Answer: मार्च, 1998

Q.130: राज्य में सघन वृक्षारोपण योजना शुरु किस वर्ष से हुई थी?

(a) 2001-02 में
(b) 2010-11 में
(c) 2005-06 में
(d) 2012-13 में

Answer: 2005-06 में

Q.131: उत्तर प्रदेश में बॉंस रोपण एवं वन सुधार योजना कब चालू हुई?

(a) 2006-07 में
(b) 2007-08 में
(c) 2001-02 में
(d) 2004-05 में

Answer: 2007-08 में

Q.132: राज्य में वृक्ष बन्धु पुरस्कार योजना कब शुरु की गई थी?

(a) 2006-07 में
(b) 2007-08 में
(c) 2004-05 में
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer: 2007-08 में

Q.133: सहभागी वन प्रबंध एवं निर्धनता उन्मूलन योजना कब शुरु की थी?

(a) 2005-06 में
(b) 2001-02 में
(c) 2012-13 में
(d) 2008-09 में

Answer: 2008-09 में

Q.134: राज्य के तराई क्षेत्र में किस प्रकार की वनस्पति पाई जाती हैं?

(a) सवाना प्रकार की लम्बी घास
(b) कंटीली झाड़ियॉं
(c) शुष्क पर्णपाती वन
(d) चीड़ के वन

Answer: शुष्क पर्णपाती वन

 

Q.135: “आइसोपाम योजनाकब शुरु की गई थी?

(a) 2010-11 में
(b) 2004-05 में
(c) 2001-02 में
(d) 2008-09 में

Answer: 2004-05 में

Q.136: राज्य में उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोगकी स्थापना कब हुई थी?

(a) 2008 में
(b) 1995 में
(c) 2001 में
(d) 1999 में

Answer: 1999 में

Q.137: राज्य में किस वर्ष ऑपरेशन फ्लड-1 शुरु हुआ था?

(a)1970 में
(b) 1983 में
(c) 1973 में
(d) 1980 में

Answer: 1973 में

Q.138: राज्य के किस जनपद में पॉली क्लीनिक नहीं हैं?

(a) मुजफ्फरनगर
(b) गोरखपुर
(c) झॉंसी
(d) लखनऊ

Answer: झॉंसी

Q.139: “किसान मित्र योजनाउत्तर प्रदेश में कब शुरु हुई थी?

(a) 18 जून, 2006 में
(b) 18 जून, 2001 में
(c) 18 जून, 2005 में
(d) 18 जून, 2010 में

Answer: 18 जून, 2001 में

Q.140: राज्य की प्रमुख वाणिज्यिक फसल क्या हैं?

(a) तिलहन
(b) गन्ना
(c) सोयाबीन
(d) सरसों

Answer: गन्ना

Q.141: उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक किस तिलहन उत्पादन होता है?

(a) तिल
(b) सोयाबीन
(c) मूंगफली
(d) सरसों

Answer: सरसों

Q.142: राज्य की सर्वाधिक महत्वपूर्ण फसल कौन-सी हैं?

(a) मक्का
(b) ज्वार
(c) धान
(d) गेहुं

Answer: गेहुं

Q.143: उत्तर प्रदेश राज्य देश का लगभग कितना प्रतिशत खाद्यान्न उत्पादन करता हैं?

(a) 19.5 प्रतिशत
(b) 21 प्रतिशत
(c) 22.87 प्रतिशत
(d) 15.8 प्रतिशत

Answer: 21 प्रतिशत

Q.144: उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक वनों वाला जिला कौन-सा हैं?

(a) ललितपुर
(b) मिर्जापुर
(c) मुरादाबाद
(d) सोनभद्र

Answer: सोनभद्र

Q.145: देश में उत्तर प्रदेश का दूसरा स्थान किस फसल का हैं उत्पादन में है?

(a) धान
(b) आलू
(c) गेहुं
(d) गन्ना

Answer: धान

Q.146: राज्य किन फसलों का देश में सबसे बड़ा उत्पादक हैं?

(a) गेहुं व सरसों
(b) आलू व गन्ना
(c) तम्बाकू व आलू
(d) सरसों व चावल

Answer: आलू व गन्ना

Q.147: उत्तर प्रदेश के किस जिले में ऑंवले का सर्वाधिक उत्पादन होता हैं?

(a) प्रतापगढ़
(b) इलाहाबाद
(c) देवरिया
(d) रायबरेली

Answer: प्रतापगढ़

Q.148: राज्य में महिला डेयरी योजनाकब शुरु की गई थी?

(a) 2006-07 में
(b) 1995-96 में
(c) 1992-93 में
(d) 2000-01 में

Answer: 1992-93 में

Q.149: राज्य में आलू अनुसंधान केन्द्र कहॉं पर हैं?

(a) बाबूगढ़ में
(b) मिर्जापुर में
(c) सुल्तानपुर में
(d) महोबा में

Answer: बाबूगढ़ में

 

Q.150: राज्य में परमाणु विद्युत योजना कहा स्थापित हैं?

(a) अलीगढ़
(b) फर्रूखाबाद
(c) मैनपुरी
(d) नरौरा

Answer: मैनपुरी

 

Click here for RRB ASM Previous Year Question Papers 



…….Pre                                      

                                                                                       Next……