उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान- GK Questions in Hindi - UP General Knowledge Book- UP Special GK 2020
उत्तर
प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान
- Uttar Pradesh GK- उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान - GK
Questions in Hindi
Q.26 : राज्य में “चायना क्ले ” का प्रमुख खनन क्षेत्र किस जिले में हैं
(a) सहारनपुर में
(b) सोनभद्र में
(c) हमीरपुर में
(d) वाराणसी में
Answer : सोनभद्र में
Q.27 : उत्तर प्रदेश में हीरा किस जिले में पाया जाता हैं
(a) मिर्जापुर जिले में
(b) सोनभद्र जिले में
(c) सहारनपुर जिले में
(d) ललितपुर जिले में
Answer : मिर्जापुर जिले में
Q.28 : उत्तर प्रदेश में शारदा और रामगंगा नदियों में कौनसी धातु पाई जाती हैं
(a) तॉंबा
(b) बॉक्साइट
(c)सोना
(d) हीरा
Answer : सोना
Q.29 : सोना का उपयोग मुख्य रूप से होता हैं
(a) औषधियॉं बनाने में
(b) आभूषण बनाने में
(c)कॉंच की चूड़ी को चमकीला बनाने में
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी
Q.30 : फोटोग्राफी तथा इलैक्ट्रोप्लेटिंग में किसका प्रयोग किया जाता हैं
(a) तॉंबे का
(b) हीरे का
(c) चॉंदी का
(d) सोने का
Answer : सोने का
Q.31 : उत्तर प्रदेश राज्य में रॉक फॉस्फेट किन क्षेत्रों में पाया जाता हैं
(a) चमसारी व फॉर्मेशन क्षेत्रों में
(b)मसराना व माल देवता क्षेत्रों में
(c) दुरमाला व किमोई क्षेत्रों में
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी
Q.32 : उत्तर प्रदेश में तॉंबा उत्पादन का विस्तृत क्षेत्र कौन-सा हैं
(a)रेणुकूट (मिर्जापुर)
(b) सोनराई (ललितपुर)
(c)चन्दौली जिले में
(d) मिर्जापुर जिले में
Answer : सोनराई (ललितपुर)
Q.33 : तॉंबा मुख्य रूप से किन चट्टानों में पाया जाता हैं
(a) आग्नेय व परतदार
(b) केवल आग्नेय चट्टानों में
(c) केवल अवसादी चट्टानों में
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : आग्नेय व परतदार
Q.34 : आग्नेय व परतदार (अवसादी) चटटानों में तॉंबे का कितना अंश लगभग पाया जाता हैं
(a)3-6 प्रतिशत
(b)2-6 प्रतिशत
(c)4-8 प्रतिशत
(d)2-7 प्रतिशत
Answer : 3-6 प्रतिशत
Q.35 : जंगली हाथियों के संरक्षण हेतु किन जिलों में “एलीफैन्ट रिजर्व” स्थापना की हैं
(a) मिर्जापुर व सोनभद्र
(b) इटावा व आगरा
(c) बिजनौर व सहारनपुर
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer : बिजनौर व सहारनपुर
Q.36 : जंगली हातियों के संरक्षण हेतु “एलीफैन्ट रिजर्व” की स्थापना की हैं, इसका मुख्यालय कहॉं स्थापित किया गया हैं
(a)सहारनपुर
(b) मुरादाबाद
(c) बिजनौर
(d) आगरा
Answer : बिजनौर
Q.37 : उत्तर प्रदेश में “सोहागी बरवा वन्यजीव विहार” किस जिले में स्थित हैं
(a) महाराजगंज
(b) गोण्डा
(c) वाराणसी
(d)ललितपुर
Answer : महाराजगंज
Q.38 : मगरमच्छ व घड़ियल के लिए कौन-से वन्यजीव विहार की स्थापना की हैं
(a) हस्तिनापुर वन्यजीव विहार
(b) चन्द्रप्रभा वन्यजीव विहार
(c) राष्ट्रीय चम्बल वन्यजीव विहार
(d)इनमें से कोई नहीं
Answer : राष्ट्रीय चम्बल वन्यजीव विहार
Q.39 : राज्य में वन निगम द्वारा किए जाने वाले कार्यों में से कौनसा सही हैं
(a) तेन्दू पत्ता के संग्रहण एवं निस्तारण का कार्य
(b) आरक्षित वनों से आवंटित वृक्षों का पालन व निस्तारण
(c) सामाजिक वन के क्षेत्रों में आवंटित वृक्षों का पालन व निस्तारण करना
(d) उपरोक्त सभी
Answer : उपरोक्त सभी
Q.40 : उत्तर प्रदेश का पहला “वन्यजीव विहार” कौन-सा हैं
(a) चन्द्रप्रभा वन्यजीव विहार
(b) कैमूर वन्यजीव विहार
(c) कछुआ वन्यजीव विहार
(d) सोहागी बरवा वन्यजीव विहार
Answer : चन्द्रप्रभा वन्यजीव विहार
Q.41 : राज्य का सबसे बड़ा वन्यजीव विहार हैं
(a) रानीपुर वन्यजीव विहार
(b)हस्तिनापुर वन्यजीव विहार
(c) किशनपुर वन्यजीव विहार
(d) चन्द्रप्रभा वन्यजीव विहार
Answer : चन्द्रप्रभा वन्यजीव विहार
Q.42 : राज्य का सबसे छोटा वन्यजीव विहार कौन-सा हैं
(a)कतरनियाघाट वन्यजीव विहार
(b) सुहेलवा वन्यजीव विहार
(c) महावीर स्वामी वन्यजीव विहार
(d) कछुवा वन्यजीव विहार
Answer : महावीर स्वामी वन्यजीव विहार
Q.43 : उत्तर प्रदेश के चन्दौली जिले में “चन्द्रप्रभा वन्यजीव विहार” की स्थापना किस वर्ष की गई थी
(a) 1958
(b) 1960
(c) 1959
(d)1957
Answer : 1957
Q.44 : भू-तत्व एवं खनिज निदेशालय की स्थापना कब हुई थी
(a)1952 ई. में
(b) 1955 ई. में
(c) 1951 ई. में
(d) 1953 ई. में
Answer : 1955 ई. में
Q.45 : उत्तर प्रदेश राज्य में खनिज विकास निगम की स्थापना कब हुई थी
(a) 1976 ई. में
(b) 1974 ई. में
(c) 1975 ई. में
(d)1973 ई. में
Answer : 1974 ई. में
Q.46 : राज्य में प्रथम खनिज नीति कब घोषित की गई थी
(a) 29 जुलाई, 1991 ई. में
(b)29 जून, 1999 ई. में
(c) 29 दिसम्बर, 1998 ई. में
(d) 29 मई, 1990 ई. में
Answer : 29 दिसम्बर, 1998 ई. में
Q.47 : उत्तर प्रदेश के कितने जिलों में खनिज बहुत क्षेत्र घोषित किया गया हैं
(a) 12 जिलों में
(b)15 जिलों में
(c) 17 जिलों में
(d) 10 जिलों में
Answer : 10 जिलों में
Q.48 : चूना पत्थर के भण्डार में उत्तर प्रदेश का देश में कौन-सा स्थान हैं
(a) दूसरा
(b) पहला
(c) चौथा
(d) तीसरा
Answer : दूसरा
Q.49 : विन्ध्याचल क्षेत्र में स्थित कजराइट व रोहतास नामक स्थानों से कौन-सा उच्च श्रेणी का खनिज उत्पादन होता हैं
(a)रॉक फॉस्फेट
(b)कोयला
(c)चूना- पत्थर
(d) बॉक्साइट
Answer : चूना- पत्थर
Q.50 : उत्तर प्रदेश राज्य देश के कुल खनिज उत्पादन का कितना प्रतिशत खनिज उत्पादन करता हैं
(a) 4 प्रतिशत
(b) 2 प्रतिशत
(c) 3.8 प्रतिशत
(d) 2.6 प्रतिशत
Answer : 2.6 प्रतिशत
Click here for General Knowledge of Indian Politics
Connect With Us