"Explore 'UP General Knowledge - UP Samanya Gyan: UP Samanya Gyan Prashnottaree' to enhance your understanding of Uttar Pradesh’s rich history, culture, geography, and current affairs. Perfect for competitive exams and knowledge enthusiasts."
उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान- GK Questions in Hindi : UP General Knowledge Book- UP Special GK
Key Topics
1.
उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान
2.
उत्तर प्रदेश का इतिहास
3.
उत्तर प्रदेश का भूगोल
4.
उत्तर प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण घटनाएँ
5.
उत्तर प्रदेश के प्रमुख व्यक्तित्व
Note: उत्तर प्रदेश, भारत के सबसे बड़े
राज्यों में से एक है जिसे उत्तर भारतीय क्षेत्र में स्थिति दी जाती है। इसके
इतिहास, संस्कृति, भूगोल, और राजनीतिक प्रक्रियाएँ उसके सामान्य ज्ञान का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।
उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान - Uttar Pradesh GK: उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान - GK Questions in Hindi
Q.26: राज्य में “चायना क्ले”
का प्रमुख खनन क्षेत्र किस जिले में हैं?
(a) मिर्जापुर
जिले में
(b) सोनभद्र में
(c) हमीरपुर में
(d) वाराणसी में
Q.27: उत्तर प्रदेश में हीरा किस जिले में पाया जाता
हैं?
(a) तॉंबा
(b) सोनभद्र जिले में
(c) सहारनपुर जिले में
(d) ललितपुर जिले में
Q.28: उत्तर प्रदेश में शारदा और
रामगंगा नदियों में कौनसी धातु पाई जाती हैं?
(a) औषधियॉं बनाने में
(b) बॉक्साइट
(c) सोना
(d) हीरा
Q.29: सोना का उपयोग मुख्य रूप से
होता हैं-
(a) तॉंबे का
(b) आभूषण बनाने में
(c) कॉंच की चूड़ी को चमकीला बनाने में
(d) उपरोक्त सभी
Q.30: फोटोग्राफी तथा
इलैक्ट्रोप्लेटिंग में किसका प्रयोग किया जाता हैं?
(a) चमसारी व फॉर्मेशन क्षेत्रों
में
(b) हीरे का
(c) चॉंदी का
(d) सोने का
Q.31: उत्तर प्रदेश राज्य में रॉक फॉस्फेट किन
क्षेत्रों में पाया जाता हैं?
(a) रेणुकूट (मिर्जापुर)
(b) मसराना व माल देवता क्षेत्रों में
(c) दुरमाला व किमोई क्षेत्रों में
(d) उपरोक्त सभी
Q.32: उत्तर प्रदेश में तॉंबा
उत्पादन का विस्तृत क्षेत्र कौन-सा हैं?
(a) आग्नेय
व परतदार
(b) सोनराई (ललितपुर)
(c) चन्दौली जिले में
(d) मिर्जापुर जिले में
Q.33: तॉंबा मुख्य रूप से किन
चट्टानों में पाया जाता हैं?
(a) अवसादी और
ज्वालामुखीय चट्टानों में
(b) केवल आग्नेय चट्टानों में
(c) केवल अवसादी चट्टानों में
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.34: आग्नेय व परतदार (अवसादी)
चटटानों में तॉंबे का कितना अंश लगभग पाया जाता हैं?
(a) 3-6 प्रतिशत
(b) 2-6 प्रतिशत
(c) 4-8 प्रतिशत
(d) 2-7 प्रतिशत
Q.35: जंगली हाथियों के संरक्षण
हेतु किन जिलों में “एलीफैन्ट रिजर्व” स्थापना
की हैं?
(a) सहारनपुर
(b) इटावा व आगरा
(c) बिजनौर व सहारनपुर
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.36: जंगली हातियों के संरक्षण
हेतु “एलीफैन्ट रिजर्व” की स्थापना की
हैं, इसका मुख्यालय कहॉं स्थापित किया गया हैं?
(a) महाराजगंज
(b) मुरादाबाद
(c) बिजनौर
(d) आगरा
Q.37: उत्तर प्रदेश में “सोहागी बरवा वन्यजीव विहार” किस जिले में स्थित हैं?
(a) हस्तिनापुर
वन्यजीव विहार
(b) गोण्डा
(c) वाराणसी
(d) ललितपुर
Q.38: मगरमच्छ व घड़ियल के लिए
कौन-से वन्यजीव विहार की स्थापना की हैं?
(a) तेन्दू
पत्ता के संग्रहण एवं निस्तारण का कार्य
(b) चन्द्रप्रभा वन्यजीव विहार
(c) राष्ट्रीय चम्बल वन्यजीव विहार
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.39: राज्य में वन निगम द्वारा
किए जाने वाले कार्यों में से कौनसा सही हैं?
(a) चन्द्रप्रभा वन्यजीव विहार
(b) आरक्षित वनों से आवंटित वृक्षों का पालन व निस्तारण
(c) सामाजिक वन के क्षेत्रों में आवंटित वृक्षों का पालन व निस्तारण
करना
(d) उपरोक्त सभी
Q.40: उत्तर प्रदेश का पहला “वन्यजीव विहार” कौन-सा हैं?
(a) रानीपुर वन्यजीव विहार
(b) कैमूर वन्यजीव विहार
(c) कछुआ वन्यजीव विहार
(d) सोहागी बरवा वन्यजीव विहार
Q.41: राज्य का सबसे बड़ा वन्यजीव
विहार हैं-
(a) मिर्जापुर
व सोनभद्र
(b) हस्तिनापुर वन्यजीव विहार
(c) किशनपुर वन्यजीव विहार
(d) चन्द्रप्रभा वन्यजीव विहार
Q.42: राज्य का सबसे छोटा वन्यजीव
विहार कौन-सा हैं?
(a) कतरनियाघाट
वन्यजीव विहार
(b) सुहेलवा वन्यजीव विहार
(c) महावीर स्वामी वन्यजीव विहार
(d) कछुवा वन्यजीव विहार
Q.43: उत्तर प्रदेश के चन्दौली
जिले में “चन्द्रप्रभा वन्यजीव विहार” की
स्थापना किस वर्ष की गई थी?
(a) 1952 ई. में
(b) 1960
(c) 1959
(d) 1957
Q.44: भू-तत्व एवं खनिज निदेशालय
की स्थापना कब हुई थी?
(a) 1976 ई. में
(b) 1955 ई. में
(c) 1951 ई. में
(d) 1953 ई. में
Q.45: उत्तर प्रदेश राज्य में
खनिज विकास निगम की स्थापना कब हुई थी?
(a) 29 जुलाई,
1991 ई. में
(b) 1974 ई. में
(c) 1975 ई. में
(d) 1973 ई. में
Q.46: राज्य में प्रथम खनिज नीति
कब घोषित की गई थी?
(a) 12 जिलों
में
(b) 29 जून, 1999 ई. में
(c) 29 दिसम्बर, 1998 ई. में
(d) 29 मई, 1990 ई. में
Q.47: उत्तर प्रदेश के कितने जिलों में खनिज बहुत
क्षेत्र घोषित किया गया हैं?
(a) 13 जिलों में
(b) 15 जिलों में
(c) 17 जिलों में
(d) 10 जिलों में
Q.48: चूना पत्थर के भण्डार में
उत्तर प्रदेश का देश में कौन-सा स्थान हैं?
(a) दूसरा
(b) पहला
(c) चौथा
(d) तीसरा
Q.49: विन्ध्याचल क्षेत्र में
स्थित कजराइट व रोहतास नामक स्थानों से कौन-सा उच्च श्रेणी का खनिज उत्पादन होता
हैं?
(a) रॉक
फॉस्फेट
(b) कोयला
(c) चूना- पत्थर
(d) बॉक्साइट
Q.50: उत्तर प्रदेश राज्य देश के
कुल खनिज उत्पादन का कितना प्रतिशत खनिज उत्पादन करता हैं?
(a) 3.0 प्रतिशत
(b) 2 प्रतिशत
(c) 3.8 प्रतिशत
(d) 2.6 प्रतिशत
Answers
26: सोनभद्र में
27: मिर्जापुर जिले में
28: सोना
29: उपरोक्त सभी
30: सोने का
31: उपरोक्त सभी
32: सोनराई (ललितपुर)
33: अवसादी और ज्वालामुखीय
चट्टानों में
34: 3-6 प्रतिशत
35: बिजनौर व सहारनपुर
36: बिजनौर
37: महाराजगंज
38: राष्ट्रीय चम्बल वन्यजीव
विहार
39: उपरोक्त सभी
40: चन्द्रप्रभा वन्यजीव विहार
41: चन्द्रप्रभा वन्यजीव विहार
42: महावीर स्वामी वन्यजीव विहार
43: 1957
44: 1955 ई. में
45: 1974 ई. में
46: 29 दिसम्बर, 1998 ई. में
47: 10 जिलों में
48: दूसरा
49: चूना- पत्थर
50: 3.0 प्रतिशत
Click here for General Knowledge of Indian Politics
Connect With Us