Type Here to Get Search Results !

UTTAR PRADESH GENERAL KNOWLEDGE HINDI-22

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान-GK Questions in Hindi - UPPSC Question - UP Special GK 2020-UP General Knowledge Book 


GK Questions in Hindi-उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान - उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान - GK Questions in Hindi- Uttar Pradesh GK Question in Hindi


GK Questions in Hindi


मित्रो यहां हम उत्तर प्रदेश के बारे में ऐसे कई सवाल-जवाब दे रहे हैं, जो यूपीटीईटी से लेकर यूपीपीएससी, यूपीएसएसएससी समेत अन्य किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में आपकी मदद करेंगे। आप इन्हें अपने नोट्स में भी शमिल कर सकते हैं।


Q.526 : उत्तर प्रदेश में पुरापाषाणकालीन सभ्यता मे अधिकतर उपकरण बनाये गए हैं

(a) क्वार्टजाइट पत्थरों से
(b)तांबे से
(c) लौहे से
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer : क्वार्टजाइट पत्थरों से

Q.527 : धान की खेती करने के साक्ष्य कहां से प्राप्त हुए हैं

(a)सरायनाहर
(b) कोलडिह्वा
(c) महगड़ा
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer : कोलडिह्वा

Q.528 : उत्तर प्रदेश में ताम्र-पाषाणकालीन संस्कृति के साक्ष्य किन जिलों से प्राप्त हुए हैं

(a) सोनभद्र व लखनऊ
(b) आगरा व मथुरा
(c) मेरठ व सहारनपुर
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer : मेरठ व सहारनपुर

Q.529 : प्राचीन काल में शूरसेन महाजनपद की राजधानी कहा पर थी

(a)काम्पिल्य
(b) मथुरा
(c) अहिच्छत्र
(d) कौशाम्बी

Answer : मथुरा

Q.530 : गुप्तकालीन दशावतार मन्दिर कहा पर प्राप्त हुआ था

(a) कौशाम्बी में
(b) अयोध्या में
(c) मथुरा में
(d) देवगढ़ में

Answer : देवगढ़ में

Q.531 : निम्न में से किस स्थान से अशोक स्तम्भ पर हरिषेण द्वारा रचित समुद्रगुप्त का प्रशति लेख प्राप्त हुआ हैं

(a) प्रयाग में
(b) कौशाम्बी में
(c) मथुरा में
(d) वाराणसी में

Answer : प्रयाग में

Q.532 : निम्न में से किस स्थान से अशोक स्तम्भ पर हरिषेण द्वारा रचित समुद्रगुप्त का प्रशति लेख प्राप्त हुआ हैं

(a) प्रयाग में
(b) कौशाम्बी में
(c) मथुरा में
(d) वाराणसी में

Answer : प्रयाग में

Q.533 : कुशीनगर किसकी राजधानी थी

`
(a)मग्गों की
(b) लिच्छावियों की
(c) शाक्यों की
(d) मल्लों की

Answer : मल्लों की

Q.534 : महात्मा बुद्ध को “महापरिनिर्वाण” किस स्थान पर हुआ था

(a) लुम्बिनी
(b) काशी
(c) कुशीनारा
(d) श्रावस्ती

Answer : कुशीनारा


Q.535 : उत्तर प्रदेश में बुद्ध की पहली मूर्ति निर्मित हुई थी

(a)गान्धार कला शैली में
(b) मथुरा कला शैली में
(c) कुषाण कला शैली में
(d) अमरावती कला शैली में

Answer : मथुरा कला शैली में

Q.536 : निम्न में से शाटक वस्त्र निर्माण का प्रमुख केन्द्र था

(a) वाराणसी
(b) मथुरा
(c) श्रावस्ती
(d)कौशाम्बी

Answer : वाराणसी

Q.537 : आजीवक सम्प्रदाय के प्रवर्तक मक्खलि गोसाल की जन्मभूमि थी

(a) इलाहाबाद
(b) श्रावस्ती
(c)मथुरा
(d) कौशाम्बी

Answer : कौशाम्बी

Q.538 : “बॉंसखेड़ा अभिलेख” का सम्बन्ध किस शासक से हैं

(a) समुद्रगुप्त
(b) हर्षवर्द्धन
(c) चन्द्रगुप्त मौर्य
(d) कनिष्क

Answer : हर्षवर्द्धन

Q.539 : निम्न में से कौन-सा शासक रुहेलखण्ड का संस्थापक हैं

(a)अली मोहम्मद खॉं
(b) अमीर मोहम्मद खॉं
(c) फैजुल्ला खॉं
(d) नजीब खॉं

Answer : अली मोहम्मद खॉं

Q.540 : निम्न में से किसने “अयोध्या अभिलेख” प्रचलित करवाया था

(a) पुलकेशिन ने
(b) रामदेव ने
(c)रामचन्द्र ने
(d) धनदेव ने

Answer : धनदेव ने

Q.541 : किस कला शैली में बुद्ध की प्रतिमा का पहली बार विकास हुआ

(a) अमरावती कला में
(b) मथुरा कला में
(c) गुप्त कला में
(d) मौर्य कला में

Answer : मथुरा कला में

Q.542 : अयोध्या को प्राचीन काल में किस नाम से जाना जाता था

(a) कौशाम्बी
(b) अयाज्सा
(c) दशरथपुर
(d) अवध

Answer : अयाज्सा

Q.543 : राज्य में पुरापाषाणकालीन सभ्यता के साक्ष्य कहा से प्राप्त हुए हैं

(a) चकिया (चन्दौली)
(b)सिंगरौली घाटी (सोनभद्र)
(c) बेलन घाटी (इलाहाबाद)
(d) उपरोक्त सभी

Answer : उपरोक्त सभी

Q.544 : उत्तर प्रदेश में किस घाटी से मातृदेवी की प्रतिमा मिली थी

(a)चकिया घाटी
(b)सिंगरौली घाटी
(c) बेलन घाटी
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer : चकिया घाटी


Q.545 : सन्त कबीर ने किस स्थान पर शरीर त्याग दिया था

(a) राजपुर
(b) मगहर
(c) मेरठ
(d) लोधेश्वर

Answer : मगहर

Q.546 : उत्तर प्रदेश में खेल सामान बनाने का सबसे बड़ा केन्द्र किस शहर में स्थित हैं

(a) आगरा
(b) कानपुर
(c) इलाहाबाद
(d) सीतापुर

Answer : कानपुर

Q.547 : राज्य में देवा शरीफ कहॉं स्थित है

(a) सीतापुर
(b) बाराबंकी
(c) कानपुर
(d) मेरठ

Answer : बाराबंकी

Q.548 : राज्य में कुशीनगर किसके लिए प्रसिद्ध हैं

(a)भगवान बुद्ध का जन्म -स्थल
(b) बुद्ध का महापरिनिर्वाण
(c) बुद्ध का बोध
(d)इनमें से कोई नहीं

Answer : बुद्ध का महापरिनिर्वाण

Q.549 : बागो का शहर नाम से राज्य का कौन-सा शहर प्रसिद्ध हैं

(a) आगरा
(b) लखनऊ
(c)मेरठ
(d) इलाहाबाद

Answer : लखनऊ

Q.550 : उत्तर प्रदेश के किस शहर में उर्दू कवि मिर्जा गालिब तथा संगीतज्ञ उस्ताद फैयाज खॉं का जन्म हुआ था

(a) राजापुर
(b) मथुरा
(c) काशी
(d) आगरा

Answer : आगरा

Click here for कम्प्यूटर से सम्बन्धित सभी प्रकार के सामान्य ज्ञान के प्रश्न एवं उनके उत्तर


…….Pre                                                                                 Next……