Type Here to Get Search Results !

UTTAR PRADESH GENERAL KNOWLEDGE HINDI-4

उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान- GK Questions in Hindi - UP General Knowledge Book- UP Special GK 2020


उत्तर प्रदेश से संबन्धित सामान्य ज्ञान - Uttar Pradesh GK- उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान - GK Questions in Hindi


UP GK Quiz Questions 2020



Q.76 : “काबर” व “मार” राज्य की स्थानीय भाषा में किस मिट्टी को कहॉं जाता हैं

(a) लाल मिट्टी
(b)तराई मिट्टी
(c)काली मिट्टी
(d) जलोढ़ मिट्टी

Answer : काली मिट्टी

Q.77 : “काबर” व “मार” राज्य की स्थानीय भाषा में किस मिट्टी को कहॉं जाता हैं

(a) लाल मिट्टी
(b)तराई मिट्टी
(c)काली मिट्टी
(d) जलोढ़ मिट्टी

Answer : काली मिट्टी

Q.78 : उत्तर प्रदेश राज्य के सर्वाधिक क्षेत्रफल पर पाई जाने वाली मिट्टी हैं

(a) रेगुर
(b) जलोढ़
(c) लाल
(d) लैटेराइट

Answer : जलोढ़

Q.79 : राज्य की स्थानीय भाषा में करेल या कपास मृदा निम्न में से कहॉं जाता हैं

(a)लाल मिट्टी
(b) पीली मिट्टी
(c) परवा मिट्टी
(d) काली मिट्टी

Answer : काली मिट्टी

Q.80 : गंगा व यमुना नदियों का वह भाग जहॉं नदियों की बाड़ का जल नहीं पहुच पाता हैं, वहॉं की मिट्टी कहलाती हैं

(a) बॉंगर मिट्टी
(b) जलोढ़ मिट्टी
(c) भूड़ मिट्टी
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer : बॉंगर मिट्टी

Q.81 : जलोढ़ मिट्टी में किस रसायन की मात्रा रहती हैं

(a) मैगनीज एवं सल्फर
(b) पोटास एवं चूना
(c) फॉस्फोरस एवं नाइट्रोजन
(d)उपरोक्त सभी

Answer : पोटास एवं चूना

Q.82 : उत्तर प्रदेश राज्य में अवनलिका अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित जिला कौन-सा हैं

(a) वाराणसी
(b) लखनऊ
(c) इटावा
(d) हमीरपुर

Answer : इटावा

Q.83 : राज्य में लाल, परवा, मार, राकर, व भोण्टा नामक मृदाएं किस क्षेत्र में हैं

(a) पूर्वांचल
(b) दक्षिण क्षेत्र
(c)बुन्देलखण्ड
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer : बुन्देलखण्ड

Q.84 : उत्तर प्रदेश राज्य में सबसे बड़ा पक्षी विहार कौन-सा हैं

(a) नवाबगंज पक्षी विहार
(b) पटना पक्षी विहार
(c) लाख बहोशी पक्षी विहार
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer : लाख बहोशी पक्षी विहार

Q.85 : उत्तर प्रदेश में बांगर क्षेत्रों का निर्माण किसके कारण हुआ हैं

(a) जहॉं पर बाढ़ का जल नहीं पहुंचने के कारण
(b)नदी में बाढ़ आने पर लायी गई मिट्टी के कारण
(c) कम वर्षा होने के कारण
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer : जहॉं पर बाढ़ का जल नहीं पहुंचने के कारण

Q.86 : राज्य में भूर बालू के टीले कहॉं पाए जाते हैं

(a)सघन वनों में
(b) पर्वतीय क्षेत्रों में
(c)गंगा के मैदानी क्षेत्र में
(d) तराई क्षेत्र में

Answer : गंगा के मैदानी क्षेत्र में

Q.87 : निम्न में से कौन-सी नदी हिमालय पर्वत से नहीं निकलती हैं

(a) यमुना
(b) चम्बल
(c) सरयू
(d) गंगा

Answer : चम्बल

Q.88 : देव प्रयाग में भागीरथी नदी में कौन-सी नदी मिलने के कारण भागीरथी नदी गंगा नदी के नाम से प्रवाहित होती हैं

(a) यमुना
(b) बेतवा
(c)अलकनन्दा
(d) घाघरा

Answer : अलकनन्दा

Q.89 : उत्तर प्रदेश में गंगा नदी कहॉं प्रवेश करती हैं

(a) इलाहाबाद में
(b) हमीरपुर के निकट
(c) सहारनपुर में
(d)बिजनौर में

Answer : सहारनपुर में

Q.90 : उत्तर प्रदेश में “राजघाट बॉंध” का निर्माण किस नदी पर किया गया हैं

(a) गंगा
(b) बेतवा
(c) यमुना
(d) सोन

Answer : बेतवा

Q.91 : “राजघाट बॉंध” किन राज्यों की संयुक्त परियोजना हैं

(a) उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश व राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड
(d) उत्तर प्रदेश व बिहार

Answer : उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश

Q.92 : उत्तर प्रदेश में “कन्हार सिंचाई परियोजना” के लिए कनहार नदी पर किस जिले में बॉंध बनाया हैं

(a) ललितपुर जिले में
(b) हमीरपुर जिले में
(c) मिर्जापुर जिले में
(d) सोनभद्र जिले में

Answer : सोनभद्र जिले में

Q.93 : राज्य में अपक्षयन का मुख्य कारण्न क्या हैं

(a) तराई क्षेत्र में जल प्लावन द्वारा
(b) वनस्पति क्षेत्र में कटाई द्वारा
(c) रेगिस्तानी क्षेत्र में वायु द्वारा
(d) उपरोक्त सभी

Answer : उपरोक्त सभी

Q.94 : “राकड़” मिट्टी उत्तर प्रदेश राज्य में किस स्थान पर पाई जाती हैं

(a) बघेलखण्ड में
(b) मिर्जापुर में
(c) पर्वतीय व पठारी ढालों पर
(d) नदियों के किनारों पर

Answer : पर्वतीय व पठारी ढालों पर

Q.95 : “भाबर” की तंग पट्टी उत्तर प्रदेश में कहॉं पर हैं

(a)कंकरीले क्षेत्र में
(b) गंगा-यमुना के क्षेत्र में
(c) मैदानी क्षेत्र में
(d) तराई क्षेत्र में

Answer : तराई क्षेत्र में

Q.96 : उत्तर प्रदेश निम्न में से किस प्राचीनतम भू-भाग का हिस्सा हैं

(a) यूरेशिया
(b) ओशेनिया
(c)गोण्डवानालैण्ड
(d) अंगारालैण्ड

Answer : गोण्डवानालैण्ड

Q.97 : उत्तर प्रदेश को पहले किस नाम से जाना जाता था

(a) आर्य प्रदेश
(b) अवध प्रान्त
(c) यूनाइटेड प्रोविन्स
(d) उत्तरी प्रान्त

Answer : यूनाइटेड प्रोविन्स

Q.98 : भारत में क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश राज्य का कौन-सा स्थान हैं

(a) पांचवा
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) पहला

Answer : पांचवा

Q.99 : उत्तर प्रदेश की सीमा किस देश की सीमा रेखा को स्पर्श करती हैं

(a) तिब्बत
(b) पाकिस्तान
(c)नेपाल
(d) चीन

Answer : नेपाल

Q.100 : उत्तर प्रदेश को कितने राज्यों की सीमाएं स्पर्श करती हैं

(a) 5 राज्य
(b) 8 राज्य
(c) 7 राज्य
(d) 6 राज्य

Answer : 8 राज्य

Click here for India GK Quiz-2-Indian Constitution General Knowledge Questions and Answers


…….Pre                                                                       Next……