उत्तर
प्रदेश में 75 जिले और 18 मंडल हैं। लखनऊ राजधानी शहर है,
जबकि प्रयागराज उच्च न्यायालय की मेज़बानी करता है। राज्य राष्ट्रीय
राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उत्तर प्रदेश में 18 प्रभाग हैं,
जिनमें अवध, बुंदेलखंड और रोहिलखंड जैसे
प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं। प्रमुख शहरों में लखनऊ (राजधानी), कानपुर, आगरा, वाराणसी और मेरठ
शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान- GK Questions in Hindi: Gyan
Uttar Pradesh General Knowledge (UPGK)
संपूर्ण उत्तर प्रदेश GK:
UP GK Marathon | Uttar Pradesh GK | Top
उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान | UP GK Quiz in Hindi
9. समसामयिक मामले और सरकारी योजनाएँ
मुख्य
योजनाओं में स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए मिशन शक्ति (महिला सशक्तिकरण)
और ODOP
(एक जिला एक उत्पाद) शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए
घटनाक्रम, जैसे अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, राष्ट्रीय महत्व के हैं।
10. राज्य के प्रतीक
राज्य
पक्षी: सारस क्रेन
राज्य
पशु: दलदली हिरण (बारहसिंगा)
राज्य
वृक्ष: अशोक
राज्य
पुष्प: पलाश
11. प्रशासनिक प्रभाग
उत्तर
प्रदेश में 18 प्रभाग हैं, जिनमें अवध, बुंदेलखंड और रोहिलखंड जैसे प्रमुख
क्षेत्र शामिल हैं। प्रमुख शहरों में लखनऊ (राजधानी), कानपुर,
आगरा, वाराणसी और मेरठ शामिल हैं।
12. कला और शिल्प
उत्तर
प्रदेश अपने हस्तशिल्प के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें चिकनकारी (लखनऊ), जरदोजी कढ़ाई और पीतल के
बर्तन (मुरादाबाद) शामिल हैं। भदोही कालीन बुनाई का एक वैश्विक केंद्र है।
13. उल्लेखनीय नेता और योगदान
जवाहरलाल
नेहरू (भारत के पहले प्रधानमंत्री) और अटल बिहारी वाजपेयी (पूर्व पीएम) जैसे नेता
उत्तर प्रदेश से थे, जो इसके
राजनीतिक महत्व को दर्शाता है।
14. पर्यटन और तीर्थयात्रा
आध्यात्मिक
स्थलों में काशी विश्वनाथ मंदिर (वाराणसी), कृष्ण जन्मभूमि (मथुरा) और त्रिवेणी संगम (प्रयागराज) शामिल हैं। राज्य
में कुंभ मेले जैसे विश्व प्रसिद्ध कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।
15. खेल और व्यक्तित्व
हॉकी
के दिग्गज मेजर ध्यानचंद उत्तर प्रदेश से थे। राज्य कुश्ती,
क्रिकेट और कबड्डी जैसे खेलों को सक्रिय रूप से बढ़ावा देता है।
मित्रो, उत्तर प्रदेश की राजकीय भाषा हिंदी है। यहां का राष्ट्रीय पशु
बारहसिंघा, राष्ट्रीय पक्षी सारस क्रेन, राष्ट्रीय वृक्ष अशोक तथा राष्ट्रीय पुष्प पलाश है। उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर को उत्तर भारत का मैनचेस्टर कहा जाता
है। उत्तर प्रदेश में प्रथम स्वतंत्रता
संग्राम की शुरुआत 10 मई 1857 में
मेरठ से हुई थी।
Q.101: उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक तापमान किस महीने में होता हैं?
(a) जून
(b) अप्रैल
(c) मई
(d) मार्च
Answer: मई
Q.102: शीत ऋतु में कौन-सा महीना उत्तर प्रदेश का सर्वाधिक ठण्डा महीना होता हैं?
(a) फरवरी
(b) दिसम्बर
(c) जनवरी
(d) इनमें से कोई नहीं
Answer: जनवरी
Q.103: उत्तर प्रदेश में “शिवालिक” पर्वत
श्रेणी का विस्तार हैं?
(a) पश्चिम में
(b) दक्षिण में
(c) उत्तर में
(d) पूर्व में
Answer: उत्तर में
Q.104: उत्तर प्रदेश में “सवाई व समसई” नामक लम्बी घास का उपयोग मुख्य रूप से किसमें होता हैं?
(a) कागज उद्योग मैं
(b) जानवरों के चारे में
(c) बूसा बनाकर फैक्ट्री में जलाने में
(d) घरो की छत बनाने में
Answer: कागज उद्योग मैं
Q.105: इनमें से कौन-सा शहर गंगा के किनारे स्थित नहीं हैं?
(a) कानपुर
(b) हरिद्वार
(c) लखनऊ
(d) वाराणसी
Answer: लखनऊ
Q.106: एस्बेस्टस खनिज उत्तर प्रदेश के किस जिले में पाया जाता हैं?
(a) मिर्जापुर
(b) आगरा
(c) सोनभद्र
(d) ललितपुर
Answer: मिर्जापुर
Q.107: निम्न में से कौन-सी नदी गंगा नदी की सहायक नदी नहीं हैं?
(a) चम्बल
(b) गोमती
(c) यमुना
(d) घाघरा
Answer: गोमती
Q.108: निम्न में से किस परियोजना का नाम “रानी लक्ष्मी बाई
परियोजना” कर दिया हैं?
(a) रामगंगा परियोजना
(b) राजघाट बॉंध परियोजना
(c) रिहन्द परियोजना
(d) बाणसागर परियोजना
Answer: राजघाट बॉंध परियोजना
Q.109: उत्तर प्रदेश में “द ऑपरेशन ग्रीन परियोजना” की शुरुआत कब हुई थी?
(a)
2000 में
(b)
1985 में
(c)
1995 में
(d)
1990 में
Answer: 1995 में
Q.110: उत्तर प्रदेश के किस जिले में बेतवा नदी यमुना नदी में मिलती हैं?
(a) आगरा में
(b) इलाहाबाद में
(c) हमीरपुर में
(d) सहारनपुर में
Answer: हमीरपुर में
Q.111: राज्य की कौन-सी नदी बीहड़ों का निर्माण करती हैं?
(a) गोमती
(b) सरयू
(c) गंगा
(d) यमुना
Answer: यमुना
Q.112: पारीछा बॉंध किस नदी पर बना हुआ हैं?
(a) रिहन्द
(b) केन
(c) बेतवा
(d) रोहिणी
Answer: बेतवा
Q.113: उत्तर प्रदेश का पूर्व से पश्चिम का विस्तार हैं-
(a) 623 किमी.
(b) 550 किमी.
(c) 650 किमी
(d) 540 किमी.
Answer: 650 किमी
Q.114: निम्न में से कौन-सा क्षेत्र उत्तर प्रदेश के भौगोलिक क्षेत्र में
सम्मिलित हैं?
(a) गंगा-यमुना का मैदान
(b) तराई क्षेत्र
(c) बुन्देलखण्ड
(d) उपरोक्त सभी
Answer: उपरोक्त सभी
Q.115: वनों के विकास के लिए देश में शिक्षा प्रारम्भ हुई थी-
(a) 1875 ई.
(b) 1878 ई.
(c) 1857 ई.
(d) 1890 ई.
Answer: 1878 ई.
Q.116: उत्तर प्रदेश में वन निगम कब स्थापित किया गया था?
(a) 20 अक्टूबर, 1980 को
(b) 13 अक्टूबर, 1990 को
(c) 25 अक्टूबर, 1974 को
(d) 11अक्टूबर, 1985 को
Answer: 25 अक्टूबर, 1974 को
Q.117: नगर निगमों व जिला पंचायतों के नियन्त्रण में रहने वाले वनों को कहॉं जाता
हैं?
(a) सामुदायिक वन
(b) रक्षित वन
(c) आरक्षित वन
(d) राजकीय वन
Answer: सामुदायिक वन
Q.118: उत्तर प्रदेश में देवदार, स्प्रूस व ओक के वृक्ष किस
प्रकार के वन क्षेत्र में पाए जाते हैं?
(a) उष्ण कटिबन्धीय
(b) उष्ण कटिबन्धीय नम पर्णपाती
(c) नम शीतोष्ण
(d) उपोष्ण कटिबन्धीय
Answer: नम शीतोष्ण
Q.119: किस वन विहार की राज्य में सर्वप्रथम स्थापना की गई थी?
(a) रानीपुर वन्यजीव विहार
(b) किशनगढ़ वन्यजीव विहार
(c) चन्द्रप्रभा वन्यजीव विहार
(d) हस्तिनापुर वन्यजीव विहार
Answer: चन्द्रप्रभा वन्यजीव विहार
Q.120: उत्तर प्रदेश में “बेतीताल पक्षी विहार” कहॉं स्थित हैं?
(a) फैजाबाद में
(b) चित्रकूट में
(c) प्रतापगढ़ में
(d) बलिया में
Answer: प्रतापगढ़ में
Q.121: “सुरहाताल पक्षी विहार” राज्य में स्थित हैं-
(a) प्रतापगढ़ में
(b) सोनभद्र में
(c) आजमगढ़ में
(d) बलिया में
Answer: बलिया में
Q.122: राज्य में कौन-सा जनपद सर्वाधिक वनाच्छादित हैं?
(a) पीलीभीत
(b) लखीमपुर खीरी
(c) सोनभद्र
(d) चित्रकूट
Answer: सोनभद्र
Q.123: राज्य का सबसे छोटा वन्यजीव विहार कौन-सा हैं?
(a) कतरनियाघाट वन्यजीव विहार
(b) रानीपुर वन्यजीव विहार
(c) चन्द्रप्रभा वन्यजीव विहार
(d) कछुआ वन्यजीव विहार
Answer: कछुआ वन्यजीव विहार
Q.124: प्राणदायिनी, मुक्तिदायिनी व पवित्र नदी के नाम से
जानी जाती हैं?
(a) गोमती
(b) सरस्वती
(c) गंगा
(d) यमुना
Answer: गंगा
Q.125: राज्य का सर्वाधिक प्रतिशत क्षेत्र वाला जिला कौन-सा हैं?
(a) मिर्जापुर
(b) सोनभद्र
(c) ललितपुर
(d) सन्त रविदास नगर
Answer: सोनभद्र
Click here for GK Question with Answers in English
Tags
सामान्य
ज्ञान- 5000 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर-General
Knowledge Questions
नदियों के किनारे बसे भारत के प्रमुख शहर
Previous Railway GK GS General Knowledge for RRB NTPC, RRB Group D, RPF
PDF
Connect With Us