Ayushi Singh Success Story: Dreamed of becoming an Officer |पिता के सपने को पूरा कर DSP बनी Ayushi Singh की कहानी
Father murdered in court, daughter bags Rank 62 in UPPSC
Meet DSP Ayushi Singh whose father was murdered in court
पिता की हत्या के बाद ली प्रतिज्ञा, अब UPPSC पास कर बनी DSP
DSP Ayushi Singh: कोर्ट में पेशी के दौरान हुई थी पिता की हत्या
मित्रो,उत्तर प्रदेश संघ लोक सेवा की परीक्षा का परिणाम आ गया है, इस वर्ष यूपी पीसीएस 2022 की परीक्षा में कई महिलाओं ने टोपर लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है, इसबार यूपीपीएससी पीसीएस की मुख्य परीक्षा में आगरा की दिव्या सिकरवार ने टॉप किया, दूसरे नंबर पर लखनऊ की प्रतीक्षा पांडे और तीसरे स्थान पर बुलंदशहर की नम्रता सिंह का नाम आया है, आपको बता दें कि इस परीक्षा में एक ऐसी लड़की का नाम भी शामिल है, जिनके पिता पर हत्या समेत कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे, इनके अपराधी पिता की कोर्ट में पेशी के दौरान हत्या कर दी गई थी, लेकिन बेटी ने कानून का रास्ता अपनाते हुए यूपीपीएससी परीक्षा की तैयारी की और इस वर्ष मुख्य परीक्षा पास करके 62वीं रैंक हासिल की है। क्या आप जानते हैं इस महिला का नाम? यूपीपीएससी पीसीएस 2022 की टॉपर सूची में शामिल इस महिला का नाम है आयुषी सिंह, तो आइए जानते हैं डीएसपी आयुषी सिंह के बारे में।
UPPCS परीक्षा पास कर बेटी आयुषी बनी DSP अधिकारी
Ayushi Sing - 8 years ago Father murdered during the hearing
DSP Ayushi Singh Success Story
DSP Success Story: इनकी मां ब्लॉक प्रमुख, इनके पिता की 8 साल पहले हो गयी थी हत्या, अब बेटी बन गई DSP अधिकारी
UPPSC Result
2022 - Success Story यूपीपीएससी पीसीएस
रिजल्ट 2022 में बेटियों का जलवा देखने लायक है
DSP Ayushi Singh
Success
Story - UPPSC Result 2022
दोस्तो, इस
बार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पब्लिक सर्विस कमीशन 2022 रिजल्ट में बेटियों का दबदबा देखा गया है, सरकारी
नौकरी (Sarkari Naukri) की इस परीक्षा में भले ही
टॉपर दिव्या सिकरवार हैं, लेकिन उनसे भी ज्यादा चर्चा में
हैं 62वीं रैंक हासिल करने वाली (Ayushi
Singh DSP) आयुषी सिंह हैं।
DSP Ayushi Singh - कोर्ट में पेशी के दौरान हुई थी इनके पिता की हत्या, बेटी अब पीसीएस की परीक्षा पास कर बनी डीएसपी
आपको
बता दें आयुषी सिंह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की रहने वाली हैं, अबसे 8 साल पहले उन पर दुखों
का पहाड़ टूट गया था, लेकिन उसके बावजूद वह अपने लक्ष्य को
हासिल करने के लिए डटी रहीं, सरकारी नौकरी की यह परीक्षा पास
कर उन्होंने न सिर्फ अपने दिवंगत पिता का सपना पूरा किया है बल्कि जिंदगी में
संघर्ष कर रहीं अनगिनत लड़कियों के लिए मिसाल (Women Who Inspire) भी बन गई हैं।
कक्षा 11वीं में हुई थी इनके पिता की हत्या
आयुषी सिंह के पिता योगेंद्र सिंह मुरादाबाद के डिलारी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख थे, मार्च 2013 में छात्र नेता और शार्प शूटर रिंकू चौधरी की हत्या के मामले में उन्होंने खुद कोर्ट में सरेंडर किया था, इसके लिए रिंकू की हत्या के मामले में कोर्ट में कार्यवाही चल रही थी, सन 2015 में योगेंद्र को कोर्ट में पेशी के लिए लाया जा रहा था, तथा इसी दौरान पुलिस कस्टडी में योगेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गईथी, उस समय आयुषी कक्षा 11वीं की छात्रा थी।
बेटी ने पूरा किया पिता का सपना
आपको बता दें कि आयुषी मानती हैं कि उनके
पिता की हत्या पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन की असफलता के कारण हुयी
थी, उनके पिता चाहते थे कि वह एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ जाएं इसीलिए 12वीं तक
साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने ग्रेजुएशन आर्ट्स में किया था, उन्होंने कॉलेज से कम्प्टीसन की तैयारी शुरू कर दी थी (UPPSC Topper)। लेकिन इनहोने प्रमुख तैयारी मास्टर्स की पढ़ाई के साथ की थी। उन्होंने जून 2020 में UGC
NET परीक्षा भी क्वालिफाई की थी।
आयुषी बनना चाहती हैं IPS
मित्रो, मुरादाबाद के आशियाना कॉलोनी की रहने
वाली आयुषी सिंह ने यूपीपीएसीसी 2022 में
62वीं रैंक हासिल की है (DSP
Rank)। इसके लिए उन्होंने
दिल्ली में कोचिंग के साथ रोजाना 6-7 घंटे पढ़ाई की थी, उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा पास की
है। दिल्ली यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स करने वाली आयुषी सिंह आईपीएस ऑफिसर (IPS
Officer) बनना चाहती हैं.
Tags:
Connect With Us