छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान: महत्वपूर्ण जानकारी और रोचक तथ्य: Discover the best content on Chhattisgarh General Knowledge (छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान) with well-structured headings in Hindi. This comprehensive guide covers important facts, history, geography, culture, and current affairs of Chhattisgarh. Perfect for students, competitive exam aspirants, and anyone interested in learning more about this vibrant state. Stay informed and enhances your knowledge with our detailed and engaging posts.
Click here for Chhattisgarh Samanya Gyan - छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान
छत्तीसगढ़ राज्य के बारे में जानकारी
छत्तीसगढ़
का गठन 1 नवंबर 2000 को मध्य प्रदेश के 16 छत्तीसगढ़ी भाषी दक्षिणपूर्वी जिलों को विभाजित करके किया गया था।
छत्तीसगढ़ मध्य भारत का एक राज्य है। 135,194 वर्ग किमी (52,199 वर्ग मील) क्षेत्रफल के साथ यह भारत का 10वां सबसे
बड़ा राज्य है।
25.5 मिलियन की आबादी के साथ छत्तीसगढ़ देश का 16वां सबसे
अधिक आबादी वाला राज्य है। यह राज्य भारत के लिए बिजली और इस्पात का एक अच्छा
स्रोत भी है, जो देश के कुल इस्पात उत्पादन का 15% से अधिक हिस्सा रखता है।
छत्तीसगढ़
राज्य 135,194 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला है। जनगणना वर्ष 2011 के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य की जनसंख्या लगभग 2.55
करोड़ है। वर्तमान छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश राज्य से अलग होकर 01 नवंबर 2000 को अस्तित्व में आया।
छत्तीसगढ़,
विद्युत् तथा स्टील के उत्पादन की दृष्टि से भारत का महत्वपूर्ण
केंद्र है। छत्तीसगढ़ राज्य की सीमायें सात राज्यों अर्थात मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना,
उड़ीसा, झारखंड और उत्तर प्रदेश को छूती है।
छत्तीसगढ़
राज्य की राजधानी रायपुर है, जो कि
मुख्यतः व्यापार, अर्थव्यवस्था, और
प्रशासन का केंद्र है। राज्य में मूल रूप से छत्तीसगढ़ी भाषा प्रचलित है। छत्तीसगढ़
धान का कटोरा (अर्थ-चावल का कटोरा) के नाम से भी प्रसिद्ध है।
जनगणना 2011 के अनुसार छत्तीसगढ़ की जनजातीय जनसंख्या
अनुसूचित
जनजाति:-78,22,902 (जनसंख्या) 30.60 प्रतिशत
अनुसूचित
जाति:-32,74,269 (जनसंख्या) 12.82 प्रतिशत
राज्य
पशु:- वन भैंसा (जंगली भैंसा)
राज्य
पक्षी:- पहाड़ी मैना (हिल मैना)
राज्य
वृक्ष:- साल (सरई)
Chhattisgarh Ka Bhugol - छत्तीसगढ़ का भुगोल - Geography of Chhattisgarh GK | MCQ GK
1.
सरगुजा जनपद छत्तीसगढ़ राज्य के में स्थित है। (CGPSC 2012)
(a) उत्तर
(b) पूर्व
(c) पश्चिम
(d) दक्षिण
उत्तर- (a) उत्तर
2.
छत्तीसगढ़ राज्य के निम्न जनपदों में से मैकाल
पर्वत श्रेणी किसका भाग नहीं है? (CGPSC 2012) (a) राजनान्दगाँव
(b) कवर्धा
(c) रायगढ़
(d) बिलासपुर
उत्तर- (c) रायगढ़
3.
छत्तीसगढ़ राज्य का सर्वाधिक भौगोलिक क्षेत्र
अन्तर्गत है। (CGPSC 2012)
(a) पहाड़ों क
(b) मैदानों और नदियों के बेसिन
(c) पठारों के
(d) पाटों के
उत्तर- (c) पठारों के
4.
छत्तीसगढ़ की भू-गर्भीय संरचना में निम्नलिखित
में से किन दो शैल समूहों का विस्तार सबसे अधिक है? (CGPSC 2008)
(a) आर्कियन और कुडप्पा
(b) धारवाड़ और दक्कन
(c) ऊपरी और निचला गोण्डवाना
(d) ग्रेनाइट और लैटेराइट
उत्तर- (a) आर्कियन और कुडप्पा
5.
छत्तीसगढ़ की मैकाल श्रेणी की पहाड़ियों में
सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?
(a) देवगढ़
(b) बदरगढ़
(c) लाफागढ़
(d) रायगढ़
उत्तर- (b) बदरगढ़
6.
निम्न में से कौन-सा राज्य छत्तीसगढ़ के उत्तर
में है? (CGPSC 2003)
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) ओडिशा
उत्तर- (c) उत्तर प्रदेश
7.
पूर्व से पश्चिम तथा उत्तर से दक्षिण
छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार क्रमशः है।
(a) 435 तथा 700 किमी
(b) 360 तथा 180 किमी
(c) 420 तथा 680 किमी
(d) 250 तथा 400 किमी
उत्तर- (a) 435 तथा 700 किमी
8.
राज्य में निम्नलिखित किन जिलों से होकर कर्क
रेखा गुजरती है?
(a) कोरिया तथा कांकेर
(b) सरगुजा तथा बिलासपुर
(c) रायगढ़ तथा रायपुर
(d) कोरिया तथा सरगुजा
उत्तर- (d) कोरिया तथा सरगुजा
9.
छत्तीसगढ़ राज्य की भौगोलिक स्थिति से
सम्बन्धित तथ्यों में से सही का चयन करें
(a) 18°32′ से 25°
उत्तरी अक्षांश तथा 82°12′ से 86°12′ पूर्वी
देशान्तर
(b) 17° से 24° उत्तरी अक्षांश तथा 80°
से 84° पूर्वी देशान्तर
(c) 17°46′ से 24°5′ उत्तरी
अक्षांश तथा 80°15′ से 84°25′ पूर्वी देशान्तर
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (c) 17°46′ से 24°5′ उत्तरी अक्षांश तथा 80°15′ से 84°25′ पूर्वी
देशान्तर
10. छत्तीसगढ़
के दक्षिणी छोर पर स्थित जिला है।
(a) कांकेर
(b) सुकमा
(c) बस्तर
(d) रायगढ़
उत्तर- (b) सुकमा
11.
छत्तीसगढ़ के उत्तर-पूर्वी सीमान्त क्षेत्र
में कौन-सा मैदान स्थित है?
(a) रिहन्द का मैदान
(b) कन्हार का मैदान
(c) सरगुजा का मैदान
(d) कोरबा का मैदान
उत्तर- (b) कन्हार का मैदान
12. चांगभखार-देवगढ़
पहाड़ियों की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?
(a) चांगभखार
(b) देवगढ़
(c) रामगढ़
(d) छुरी
उत्तर- (b) देवगढ़
13. छत्तीसगढ़
राज्य में दण्डकारण्य के मध्य-पश्चिमी भाग में किन पहाड़ियों का विस्तार है?
(a) अबूझमाड़ की पहाड़ियाँ
(b) छुरी-उदयपुर की पहाड़ियाँ
(c) चांगभखार-देवगढ़ की पहाड़ियाँ
(d) रामगढ़ की पहाड़ियाँ
उत्तर- (a) अबूझमाड़ की पहाड़ियाँ
14. अबूझमाड़
की पहाड़ियों का अधिकांश भाग राज्य के किस जिले के दक्षिण-पश्चिमी भाग में अवस्थित
है?
(a) बस्तर
(b) नारायणपुर
(c) बीजापुर
(d) सुकमा
उत्तर- (b) नारायणपुर
15. छत्तीसगढ़
का सबसे विस्तृत एवं ऊँचा पठार कौन-सा है?
(a) पेण्ड्रा-लोरमी पठार
(b) दुर्ग पठार
(c) धमतरी–महासमुन्द पठार
(d) बस्तर का पठार
उत्तर- (d) बस्तर का पठार
16. कौन-सा
पाट रायगढ़ जनपद की सीमा सरगुजा जिले से निर्धारित करता है?
(a) मैन पाट
(b) जारंग पाट
(c) सामरी पाट
(d) जशपुर पाट
उत्तर- (a) मैन पाट
17. किस
पाट को बॉक्साइट की राजधानी कहा जाता है?
(a) मैन पाट
(b) जारंग पाट
(c) जमीर पाट
(d) जशपुर पाट
उत्तर- (c) जमीर पाट
18. राज्य
का सबसे बड़ा पाट कौन-सा है?
(a) मैन पाट
(b) जारंग पाट
(c) सामरी पाट
(d) जशपुर पाट
उत्तर- (d) जशपुर पाट
19. छत्तीसगढ़
के दक्षिण में निम्न में से कौन-सा मैदान स्थित है? (CGPSC 2014)
(a) सरगुजा का मैदान
(b) कोटरी का मैदान
(C) कोरबा का मैदान
(d) बस्तर का मैदान
उत्तर- (d) बस्तर का मैदान
20. दुर्ग-रायपुर का मैदान
किसका भाग है? (CGPSC 2014)
(a) बिलासपुर मैदान
(b) हसदो-रामपुर मैदान
(c) छत्तीसगढ़ मैदान
(d) बस्तर का मैदान
उत्तर- (c) छत्तीसगढ़ मैदान
21. छत्तीसगढ़ राज्य का
भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है?
(a) 1,45,361 वर्ग किमी
(b) 1,35,191 वर्ग किमी
(c) 1,25,365 वर्ग किमी
(d) 1,37,161 वर्ग किमी
उत्तर- (b) 1,35,191 वर्ग किमी
22. निम्नलिखित में से किस पाट
को छत्तीसगढ़ का बगीचा कहा जाता है?
(a) जारंग पाट
(b) पेण्ड्रा पाट
(c) मैन पाट
(d) जमीर पाट
उत्तर- (b) पेण्ड्रा पाट
23. कन्हार का मैदान छत्तीसगढ़
राज्य के किस जिले में स्थित है?
(a) दन्तेवाड़ा
(b) सरगुजा
(c) रायपुर
(d) बस्तर
उत्तर- (b) सरगुजा
24. छत्तीसगढ़ राज्य की आकृति
किसके समान है?
(a) करेला
(b) मछली
(c) समुद्री घोड़ा
(d) डॉल्फिन
उत्तर- (c) समुद्री घोड़ा
25. छत्तीसगढ़ में कौन-सी
चट्टानें ग्रेनाइट, माइकासिस्ट, नीस व
कांग्लोमरेट के रूप में पाई जाती हैं? (a) कुडप्पा
(b) धारवाड़
(c) गोण्डवाना
(d) आर्कियन
उत्तर- (d) आर्कियन
26. चिल्पीघाट सीरीज किन शैल
समूहों का भाग है?
(a) विन्ध्यन
(b) धारवाड़
(c) कुडप्पा
(d) गोण्डवाना
उत्तर- (b) धारवाड़
27. आर्कियन युग की समाप्ति के
बाद किन चट्टानों के अपरदन से कुडप्पा शैल समूह का निर्माण हुआ?
(a) नीस
(b) कांग्लोमरेट
(c) ग्रेनाइट
(d) शिस्ट
उत्तर- (c) ग्रेनाइट
28. चन्द्रपुर सीरीज किस शैल
समूह का भाग है?
(a) आर्कियन
(b) धारवाड़
(c) विन्ध्यन
(d) कुडप्पा
उत्तर- (d) कुडप्पा
29. किस शैल समूह का विस्तार
राजनान्दगाँव तथा दुर्ग के संजारी बालोद में पाया जाता है?
(a) कुडप्पा
(b) विन्ध्यन
(c) प्री-कैम्ब्रियन
(d) गोण्डवाना
उत्तर- (c) प्री-कैम्ब्रियन
30. निम्नलिखित में से कौन-सा
क्षेत्र कर्क रेखा के उत्तर में स्थित है?
(a) रामानुजगंज
(b) अम्बिकापुर
(c) बैकुण्ठपुर
(d) दरिया
उत्तर- (a) रामानुजगंज
31. छत्तीसगढ़
राज्य की सीमा किस राज्य की सीमा को स्पर्श नहीं करती है?
(a) बिहार
(b) झारखण्ड
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
उत्तर- (a) बिहार
32. छत्तीसगढ़ से कर्क रेखा
गुजरती है।
(a) ऊपरी भाग से
(b) निचले भाग से
(c) मध्य भाग से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a) ऊपरी भाग से
33. सिंगरौली बेसिन कहा जाता है
(CGPSC 2014)
(a) सरगुजा बेसिन
(b) कोरबा बेसिन
(c) कन्हार बेसिन
(d) रिहन्द बेसिन
उत्तर- (d) रिहन्द बेसिन
34. पर्यटक स्थल मैन पाट किस प्राकृतिक
स्थिति पर स्थित है?
(a) दण्डकारण्य का पठार
(b) छत्तीसगढ़ का मैदान
(c) सतपुड़ा की श्रेणी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (c) सतपुड़ा की श्रेणी
35. किस बेसिन को सिंगरौली
बेसिन के नाम से भी जाना जाता है?
(a) रिहन्द बेसिन
(b) सरगुजा बेसिन
(c) कन्हार बेसिन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a) रिहन्द बेसिन
36. किस समूह की चट्टानें दुर्ग
जिले की संजारी तथा राजनान्दगाँव जिले में व्याप्त हैं?
(a) पूर्व कैम्ब्रियन शैल समूह
(b) गोण्डवाना शैल समूह
(c) पुराण संघ
(d) धारवाड़ शैल समूह
उत्तर- (b) गोण्डवाना शैल समूह
37. कौन-सा जिला महानदी के ऊपरी
कछार और पूर्वी सीमा पर पहाड़ी मैदान में विभक्त है?
(a) रायपुर
(b) दन्तेवाड़ा
(c) बस्तर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a) रायपुर
38. धारवाड़ समूह के बाहर वाले
छोटे भागों को किसने सोनाखान सीरीज नाम दिया है?
(a) आर ए बिष्ट
(b) एफ एच स्मिथ
(c) रवीन्द्र गर्ग
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (b) एफ एच स्मिथ
39. छत्तीसगढ़ के मैदान में
संस्तर में विस्तृत कौन-सा शैल समूह रायपुर सीरीज
कहलाता है?
(a) आद्य महाकल्प
(b) धारवाड़ शैल समूह
(c) पुराण संघ
(d) गोण्डवाना समूह
उत्तर- (c) पुराण संघ
40. कौन-सा पाट सरगुजा जिले की
सीतापुर एवं लुण्ड्रा (धौरपुर) तहसीलों में विस्तृत है?
(a) मैन पाट
(b) जारंग पाट
(c) सामरी पाट
(d) जशपुर पाट
उत्तर- (b) जारंग पाट
41. छत्तीसगढ़
का कौन-सा मैदान छुरी एवं उदयपुर पहाड़ियों के बीच में
स्थित है?
(a) बिलासपुर मैदान
(b) रायगढ़ मैदान
(c) हसदो-माण्ड का मैदान
(d) कोरबा मैदान
उत्तर- (b) रायगढ़ मैदान
42.महादेव पहाड़ियाँ किसका
भाग हैं? (CGPSC 2015)
(a) सतपुड़ा
(b) विन्ध्य
(c) पश्चिमी घाट
(d) कैमूर
उत्तर- (a) सतपुड़ा
43. भौतिक विभाजन के आधार पर
छत्तीसगढ़ राज्य स्थित है।
(a) उत्तरी पठार में
(b) दक्षिणी पठार में
(c) पश्चिमी पठार में
(d) पूर्वी पठार में
उत्तर- (d) पूर्वी पठार में
44. मेडलीकोट द्वारा छत्तीसगढ़
के गोण्डवाना शैल समूह का अध्ययन कब किया गया था?
(a) 1870 ई.
(b) 1871 ई.
(c) 1872 ई.
(d) 1873 ई.
उत्तर- (c) 1872 ई.
45. राज्य का कौन-सा मैदान
गोदावरी तथा उसकी सहायक सबरी नदी का मैदान है?
(a) बस्तर का मैदान
(b) सारंगढ़ का मैदान
(c) कोटरी का मैदान
(d) कोरबा का मैदान
उत्तर- (a) बस्तर का मैदान
46. राज्य के किस मैदान का
निर्माण ग्रेनाइट तथा नीस शैलों से हुआ है? (CGPSC 2014)
(a) कोटरी का मैदान
(b) बस्तर का मैदान
(c) कोरबा का मैदान
(d) सरगुजा का मैदान
उत्तर- (b) बस्तर का मैदान
47. कोरिया की पहाड़ियाँ किस
मैदान के उत्तरी छोर पर स्थित हैं?
(a) सारंगढ़ का मैदान
(b) कोरबा का मैदान
(c) हसदो-रामपुर का मैदान
(d) कोटरी का मैदान
उत्तर- (c) हसदो-रामपुर का मैदान
48. रामगढ़ की पहाड़ी राज्य के
किस मैदानी क्षेत्र में स्थित है?
(a) सरगुजा का मैदान
(b) रिहन्द का मैदान
(c) कन्हार का मैदान
(d) कोरबा का मैदान
उत्तर- (a) सरगुजा का मैदान
49. छत्तीसगढ़ का सबसे ऊँचा भाग
कौन-सा है
(a) पेण्ड्रा-लोरमी का पठार
(b) कोरबा बेसिन
(c) रायगढ़ बेसिन
(d) गौरलाटा चोटी
उत्तर- (d) गौरलाटा चोटी
50. बस्तर का पठार छत्तीसगढ़ के
किस भाग में स्थित है?
(a) उत्तरी
(b) दक्षिणी
(d) पश्चिमी
(C) पूर्वी
उत्तर- (b) दक्षिणी
51. किस
शैल समूह को कछार भी कहते हैं?
(a) एल्युवियम शैल समूह
(b) लैटेराइट शैल समूह
(c) लमेटा शैल समूह
(d) दक्कन ट्रैप शैल समूह
उत्तर- (a) एल्युवियम शैल समूह
52. इस मैदान की उत्पत्ति एवं
विकास कुडप्पा शैल समूह के क्षैति अवसादी शैलों पर महानदी तथा सहायक नदियों के
अपरद के फलस्वरूप हुआ है। यह मैदान है।
(a) दुर्ग-रायपुर मैदान
(b) सरगुजा का मैदान
(c) छत्तीसगढ़ का मैदान
(d) रिहन्द मैदान
उत्तर- (c) छत्तीसगढ़ का मैदान
53. राज्य के किस मैदान को ‘धान का कटोरा’ कहा जाता है?
(a) छत्तीसगढ़ का मैदान
(b) कोरबा का मैदान
(c) हसदो-रामपुर का मैदान
(d) कन्हार मैदान
उत्तर- (a)(a) छत्तीसगढ़ का मैदान
54. छुरी-उदयपुर पहाड़ियों का विस्तार
है। (CGPSC 2016)
(a) कोरबा-बलरामपुर
(b) कोरबा-रायगढ़
(C) बलरामपुर-सूरजपुर
(d) बिलासपुर-कबीरधाम (कवर्धा)
उत्तर- (b) कोरबा-रायगढ़
55. छत्तीसगढ़ का राजनान्दगाँव
जनपद किस मैदानी क्षेत्र के अन्तर्गत आता है?
(a) दुर्ग-रायपुर मैदान
(b) छत्तीसगढ़ का मैदान
(c) सरगुजा का मैदान
(d) कन्हार मैदान
उत्तर- (b) छत्तीसगढ़ का मैदान
56. भौतिक दृष्टि से छत्तीसगढ़
को कितने भागों में बाँटा गया है?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पांच
उत्तर- (c) चार
57. ट्रांस महानदी मैदान किस
मैदान का एक उप-विभाग है?
(a) दुर्ग-रायपुर मैदान
(b) छत्तीसगढ़ का मैदान
(c) कोरबा मैदान
(d) सरगुजा मैदान
उत्तर- (a) दुर्ग-रायपुर मैदान
58. खारून नदी किस मैदान के
मध्य क्षेत्र में प्रवाहित होती है?
(a) ट्रांस महानदी मैदान
(b) ट्रांस शिवनाथ मैदान
(c) महानदी-शिवनाथ दोआब मैदान
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (c) महानदी-शिवनाथ दोआब मैदान
59. छत्तीसगढ़ के उत्तर में
स्थित पर्वत श्रृंखला है। (CGPSC 2015)
(a) डोंगरगढ़
(b) सतपुड़ा
(c) गन्धमर्द्धन
(d) केसकाल
उत्तर- (b) सतपुड़ा
60. चँवरढाल की पहाड़ियाँ किस
मैदान की दक्षिणी सीमा पर स्थित है
(a) रायगढ़ मैदान
(b) बिलासपुर मैदान
(C) हसदो-माण्ड का मैदान
(d) सरगुजा मैदान
उत्तर- (a) रायगढ़ मैदान
61. छत्तीसगढ़
किस राज्य के साथ न्यूनतम लम्बी सीमा बनाता है?
(a) ओडिशा
(b) आन्ध्र प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर- (B) उत्तर प्रदेश
62. छत्तीसगढ़ का शिमला किसे
कहा जाता है? (CGPSC 2016)
(a) मैन पाट
(b) सामरी पाट
(c) जारंग पाट
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a) मैन पाट
63. राज्य की सबसे ऊँची चोटी
गौरलाटा किस पाट पर है?
(a) मैन पाट
(b) जारंग पाट
(C) सामरी पाट
(d) जशपुर पाट
उत्तर- (C) सामरी पाट
64. दल्लीराजहरा (दुर्ग) की लौह
चट्टानें उपस्थित हैं।
(a) कुडप्पा चट्टानों में
(b) गोण्डवाना चट्टानों में
(C) धारवाड़ चट्टानों में
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C) धारवाड़ चट्टानों में
65. कर्क रेखा राज्य के किस
स्थान से गुजरती है?
(a) प्रतापपुर
(b) सीतापुर
(C) तख्तपुर
(d) उदयपुर
उत्तर- (a) प्रतापपुर
66. निम्नलिखित में कौन-सा
प्रसिद्ध पहाड़ राजनान्दगाँव जिले में स्थित है?
(a) गढ़िया पहाड़
(b) कलवारी पहाड़
(c) सिहावा पहाड़
(d) नन्दिनी पहाड़
उत्तर- (b) कलवारी पहाड़
67. छत्तीसगढ़ कितने राज्यों से
घिरा हुआ है?
(a) 6
(b)7
(c) 5
(d) 4
उत्तर- (a) 6
68. छत्तीसगढ़ की सर्वाधिक सीमा
किस प्रदेश के साथ लगी हुई है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
उत्तर- (b) ओडिशा.
छत्तीसगढ़ का आधुनिक इतिहास पीडीएफ Download
छत्तीसगढ़ का इतिहास GK
1.
रामायण दीपिका,
विक्रम विलास एवं ब्राह्मण स्त्रोत जैसी प्रसिद्ध कृतियों के लेखक
कौन थे?
(a) गोपालचन्द्र मिश्र
(b) राजीवलोचन
(c) रेवाराम बाबू
(d) ध्यानचन्द्र
उत्तर-
(c) रेवाराम बाबू
2.
निम्नलिखित में से किस ब्रिटिश
अधिकारी ने छत्तीसगढ़ की राजस्व व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए तीन वर्षीय
राजस्व व्यवस्था लागू की थी?
(a) इलियट
(b) चाल्र्स बर्थ
(c) डिविन थॉमसन
(d) चाल्र्स नेपियर
उत्तर-
(a) इलियट
3.
राज्य का प्रथम मराठा शासक है।
(a) व्यंकोजी भोंसले
(b) राजकुमार बिम्बाजी
(c) विठ्ठलराव दिनकर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b) राजकुमार
बिम्बाजी
4.
कैप्टन हण्टर के बाद किसे
छत्तीसगढ़ का अधीक्षक बनाया गया?
(a) कैप्टन सेण्डीस
(b) कैप्टन हण्टर
(c) कैप्टन एग्न्यू
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) कैप्टन सेण्डीस
5.
वर्ष 1934 में
छत्तीसगढ़ में हरिजन सेवक संघ किसकी अध्यक्षता में गठित हुआ?
(a) घनश्याम सिंह गुप्त
(b) पं. सुन्दरलाल शर्मा
(c) यति यतन लाल
(d) खूबचन्द बघेल
उत्तर-
(a) घनश्याम सिंह गुप्त
6.
वर्ष 1906 में
स्थापित ‘समित्र मण्डल के माध्यम से किसने सुधारों का श्री
गणेश किया?
(a) पं. सुन्दरलाल शर्मा
(b) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
(c) माधवराव सप्रे (लक्ष्मणराव)
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (a) पं. सुन्दरलाल शर्मा
7.
मराठों ने अपने शासनकाल में
छत्तीसगढ़ को कितने सूबों में बाँटा था?
(a) 4
(b) 6
(c) 8
(d) 10
उत्तर- (c) 8
8.
छत्तीसगढ़ का पहला अंग्रेज
अधीक्षक कौन था?
(a) कैप्टन इलियट
(b) कैप्टन एडमण्ड
(c) कैप्टन एग्नयू
(d) कैप्टन स्मिथ
उत्तर- (b) कैप्टन एडमण्ड
9.
नागपुर के भोंसले शासक के
शासनाधीन क्षेत्र छत्तीसगढ़ पर ब्रिटिश संरक्षण (नियन्त्रण) की स्थापना हुई?
(a) 1818 ई.
(b) 1830 ई.
(c) 1854 ई.
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a) 1818 ई.
10. पं. सुन्दरलाल शर्मा की
जन्मस्थली है
(a) रायपुर
(b) राजिम
(c) कबीरधाम (कवर्धा)
(d) राजनान्दगाँव
उत्तर-
(b) राजिम
11.
विख्यात ‘सोनखान
जमींदारी’ स्थित थी।
(a) बलौदा बाजार तहसील में
(b) बागबहारा तहसील में
(c) बिलाईगढ़ तहसील में
(d) बिन्द्रा नवागढ़ तहसील में
उत्तर-
(a) बलौदा बाजार तहसील में
12. जेल पत्रिका का संचालन किसके
द्वारा किया गया है?
(a) पण्डित सुन्दरलाल शर्मा
(b) माधवराव सप्रे
(c) रविशंकर शुक्ला
(d) डॉ. हरिसिंग गौड़
उत्तर-
13. चर्चित
रायपुर राजनीतिक सम्मेलन हुआ था।
(a) मई 1920 में
(b) मई, 1921 में
(c) मई 1922 में
(d) मई, 1923 में
उत्तर- (a) मई 1920 में
14. वर्ष 1924
में पण्डित रविशंकर शुक्ल ने कौन-सी पत्रिका | निकाली?
(a) उत्थान
(b) उत्कर्ष
(c) कान्यकुब्ज
(d) आलोक
उत्तर-
(c) कान्यकुब्ज
15. कब से
भोंसले राजकुमार बिम्बाजी ने छत्तीसगढ़ में प्रथम मराठा शासक के रूप में प्रत्यक्ष
शासन स्थापित कर लिया था?
(a) 1757 ई.
(b) 1759 ई.
(c) 1760 ई.
(d) 1761 ई.
उत्तर-
(a) 1757 ई.
16. 1855 ई.
में छत्तीसगढ़ में नियुक्त डिप्टी कमिश्नर थे।
(a) चार्ल्स एडमण्ड
(b) चार्ल्स इलियट
(c) चार्ल्स मैकर्सन
(d) चार्ल्स हावेल
उत्तर- (b) चार्ल्स इलियट
17. कवि
माखनलाल चतुर्वेदी को ब्रिटिश शासन ने किस वर्ष गिरफ्तार कर सजा दी?
(a) वर्ष 1926
(b) वर्ष 1938
(c) वर्ष 1921
(d) वर्ष 1942
उत्तर-
(c) वर्ष 1921
18. रायपुर
जिला राजनीति परिषद् का प्रसिद्ध सम्मेलन 126 कब हुआ?
(a) मई, 1920 में
(b) मई, 1921 में
(c) मई, 1922 में
(d) मई, 1923 में
उत्तर-
19. गोपाल
कृष्ण गोखले का रायपुर में आगमन कब हुआ?
(a) वर्ष 1917
(b) वर्ष 1918
(c) वर्ष 1930
(d) वर्ष 1925
उत्तर-
(c) वर्ष 1930
20. एलपी खरे के इस्तीफे के बाद कौन
मध्य प्रान्त एवं बरार के प्रधानमन्त्री (मुख्यमन्त्री) बने?
(a) पं. रविशंकर शुक्ल
(b) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
(c) माधवराव सप्रे
(d) खूबचन्द बघेल
उत्तर-
(a) पं. रविशंकर शुक्ल
21. छत्तीसगढ़ राज्य की माँग को
सर्वप्रथम विधानसभा में कब उठाया गया?
(a) वर्ष 1951
(b) वर्ष 1953
(c) वर्ष 1955
(d) वर्ष 1957
उत्तर- (c) वर्ष 1955
22. छत्तीसगढ़ की रियासतों का भारत
संघ के मध्य प्रान्त में विलय कब हुआ?
(a) 1 जनवरी, 1947
(b) 15 जनवरी, 1930
(c) 10 अगस्त, 1940
(d) 1 जनवरी, 1948
उत्तर-
(d) 1 जनवरी, 1948
23.छत्तीसगढ़ के प्रथम सूबेदार
नियुक्त किए गए थे?
(a) महिपतराव दिनकर
(b) विट्ठलराव दिनकर
(c) केशव गोविन्द
(d) बीकाजी गोपाल
उत्तर- (a) महिपतराव दिनकर
24. छत्तीसगढ़ में ‘त्यागमूर्ति की उपाधि किसे दी गई?
(a) पं. रविशंकर शुक्ल
(b) ई. राघवेन्द्र राव
(c) माधवराव सप्रे
(d) ठाकुर प्यारे लाला सिंह
उत्तर-
(d) ठाकुर प्यारे लाला सिंह
25. राज्य की प्रथम महिला शासिका है।
(a) प्रफुल्लकुमारी देवी
(b) रानी चन्द्रकुमारी
(c) कमला देवी
(d) रानी इन्द्रावती
उत्तर- (a) प्रफुल्लकुमारी देवी
26. सेण्ट ऑफ जेरूसलम की उपाधि से
कौन जाना जाता है?
(a) रुद्रप्रतापदेव
(b) प्रफुल्लचन्द्र भंजदेव
(c) दरियादेव
(d) अजमेर सिंह
उत्तर-
(a) रुद्रप्रतापदेव
27. होमरूल लीग योजना में रायपुर
जिले का प्रतिनिधित्व किया था?
(a) मूलचन्द्र बागड़ी
(b) लक्ष्मणराव उदयगीरकर
(c) रायबहादुर ठक्कर
(d) अम्बिका प्रसाद वर्मा
उत्तर-
(c) रायबहादुर ठक्कर
28. वर्ष 1924 में
पं. रविशंकर शुक्ल ने कौन-सी पत्रिका निकाली?
(a) उत्थान
(b) उत्कर्ष
(c) कान्यकुब्ज
(d) आलोक
उत्तर-
(c) कान्यकुब्ज
29. मध्य प्रान्त एवं बरार के
कांग्रेसी मन्त्रिमण्डल के किस शिक्षा मन्त्री ने शिक्षा मन्दिर योजना प्रस्तुत की?
(a) घनश्याम सिंह गुप्त
(b) पं. रविशंकर शुक्ल
(c) खूबचन्द बघेल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) पं. रविशंकर शुक्ल
30. मध्य प्रान्त एवं बरार के गवर्नर
के पद पर नियुक्त होने वाले छत्तीसगढ़ के प्रथम व्यक्ति थे।
(a) ई. राघवेन्द्र राव
(b) खूबचन्द्र बघेल
(c) राम दरस सिंह
(d) शिव भानु गुप्त
उत्तर-
(a) ई. राघवेन्द्र राव
31. किसने ‘गाँधी मीमांसा’ नामक ग्रन्थ लिखा?
(a) पं. रामदयाल तिवारी
(b) माधवराव सप्रे
(c) लोचन प्रसाद पाण्डेय
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) पं. रामदयाल तिवारी
32.किस अधिवेशन के बाद कांग्रेस
गरम दल और नरम दल में विभाजित हो गई?
(a) कानपुर
(b) कराची
(c) लखनऊ
(d) सूरत
उत्तर-
(d) सूरत
33.किस अधिवेशन के बाद कांग्रेस
गरम दल और नरम दल में विभाजित हो गई?
(CGPSC 2016)
(a) 1860 ई.
(b) 1862 ई.
(c) 1863 ई.
(d) 1865 ई.
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (c) 1863 ई.
34. वर्ष 1947 में
कांकेर स्टेट कांग्रेस का गठन हुआ, जिसके अध्यक्ष निम्न में
से कौन थे?
(a) वीर नारायण सिंह
(b) सुरेन्द्र राय
(c) राम प्रसाद पोटाई
(d) यति यतनलाल
उत्तर-
(c) राम प्रसाद पोटाई
35. रायपुर में सविनय अवज्ञा आन्दोलन
को योजनाबद्ध तरीके से स्थापित करने का श्रेय कितने व्यक्तियों को दिया जाता है?
(a) तीन
(b) पाँच
(c) सात
(d) नौ
उत्तर-
(b) पाँच
36. कब अरिमर्दन गिरि के नेतृत्व में
गोण्ड आदिवासियों ने जंगल सत्याग्रह आरम्भ किया था?
(a) सितम्बर, 1930
(b) अक्टूबर, 1931
(c) दिसम्बर, 1932
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) सितम्बर, 1930
37.भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान
शासकीय सम्पत्ति को जलाने वाले प्रमुख नेता कौन थे?
(a) रघुनन्दन सिंगरौल
(b) राजकिशोर वर्मा
(c) रणवीर सिंह शास्त्री
(d) खूबचन्द बघेल
उत्तर-
(a) रघुनन्दन सिंगरौल
38.भारत छोड़ो आन्दोलन के दौरान
हुए रायपुर डायनामाइट काण्ड के नायक थे (छत्तीसगढ़ सी एम ओ 2015)
(a) बिलख नारायण अग्रवाल
(b) परसराम सोनी
(c) क्रान्ति कुमार भारतीय
(d) शिवनन्दन
उत्तर-
(a) बिलख नारायण अग्रवाल
39. रायपुर षड्यन्त्र केस में कौन
पुलिस का मुखबिर बन गया?
(a) परसराम सोनी
(b) गिरिलाल लौहार
(c) क्रान्ति कुमार भारतीय
(d) शिवनन्दन
उत्तर-
(d) शिवनन्दन
40. प्रसिद्ध महासमुन्द जंगल
सत्याग्रह के नेता थे
(a) गणेश नारायण राव
(b) नारायण मेघावाले
(c) शंकरराव गनौद वाले
(d) यति यतन लाल
उत्तर-
(c) शंकरराव गनौद वाले
41. 22 जनवरी,
1858 को सार्वजनिक तौर पर कितने विद्रोहियों को रायपुर में फाँसी दी
गई?
(a) 15
(b) 30
(c) 17
(d) 19
उत्तर-
(c) 17
42. पूर्व में रायपुर जिला काउन्सिल
को अंग्रेजों ने 11 नवम्बर, | 1930 को
कितने वर्ष के लिए स्थगित कर दिया था?
(a) 3 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 6 वर्ष
उत्तर-
(a) 3 वर्ष
43. कण्डेल नहर सत्याग्रह (1920)
के सूत्रधार थे
(a) पं. रविशंकर शुक्ल
(b) पं. सुन्दरलाल शर्मा
(c) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (b) पं. सुन्दरलाल शर्मा
44. जुलाई, 1920 किसके नेतृत्व में धमतरी तहसील में कण्डेल ग्राम में नहर सत्याग्रह आरम्भ
हुआ? (a) महात्मा गाँधी
(b) विनोबा भावे
(c) बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव
45. बीएनसी मिल मजदूर हड़ताल (अप्रैल,
1920) का नेतृत्व किसने किया?
(a) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
(b) माधवराव सप्रे
(c) घनश्याम सिंह गुप्त
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
46. वर्ष 1940 में
महात्मा गाँधी द्वारा प्रारम्भ किए गए व्यक्तिगत सत्याग्रह का रायपुर में प्रादुर्भाव
किसने किया था?
(a) रत्नाकर झा
(b) महन्त पुसकदास
(c) घनश्याम सिंह गुप्त
(d) पं. रविशंकर शुक्ल
उत्तर-
(d) पं. रविशंकर शुक्ल
47. निम्नलिखित में से अधिक उत्तेजक
एवं विवादास्पद समाचार-पत्र था।
(a) छत्तीसगढ़ मित्र
(b) सरस्वती
(c) अरुणोदय
(d) हिन्दी केसरी
उत्तर-
(d) हिन्दी केसरी
48. ब्रिटिश शासन के विरोध में
हिन्दी केसरी’ में प्रकाशित लेखों-देश की दुर्दशा’ व ‘बम गोले का रहस्य के कारण किसे वर्ष 1908 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया?
(a) माधवराव सप्रे
(b) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
(c) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
(d) इनमें में से कोई नहीं
उत्तर-
(a) माधवराव सप्रे
49. महात्मा गाँधी का छत्तीसगढ़ में
प्रथम आगमन कब हुआ था? (CGPSC 2005)
(a) 2 अक्टूबर, 1905
(b) 20 दिसम्बर, 1920
(c) 1 जुलाई, 1937
(d) 9 सितम्बर, 1942
उत्तर-
(b) 20 दिसम्बर, 1920
50.धमतरी तहसील के अन्तर्गत पड़ने
वाली सिहावा नगरी के आदिवासियों ने कब जंगल सत्याग्रह प्रारम्भ किया?
(a) 18 जनवरी, 1920
(b) 21 जनवरी, 1922
(c) 17 जनवरी, 1918
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(b) 21 जनवरी, 1922
51. गट्टासिल्ली
गाँव (धमतरी) वन सत्याग्रह का नेतृत्व किया
(a) नारायण राव मेघावाले
(b) नत्थजी जगताप
(c) ‘a’ और ‘b’
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-
(c) ‘a’ और ‘b’
52. गाँधीजी के दाण्डी मार्च में
छत्तीसगढ़ के किन दो नेताओं ने भाग लिया था?
(a) पं. सुन्दरलाल शर्मा/पं.
रविशंकर शुक्ल
(b) ठाकुर प्यारेलाल सिंह/माधव
राव सप्रे
(c) यति यतन लाल/पं. द्वारिका
प्रसाद मिश्र
(d) पं. रविशंकर शुक्ल/पं.
द्वारिका प्रसाद मिश्र
उत्तर-
(d) पं. रविशंकर शुक्ल/पं. द्वारिका प्रसाद मिश्र
53. महात्मा गाँधी दूसरी बार
छत्तीसगढ़ कब आए?
(a) वर्ष 1933
(b) वर्ष 1920
(c) वर्ष 1922
(d) वर्ष 1926
उत्तर- (a) वर्ष 1933
54. हरिजनों के साथ वर्ष 1925
में राजीव लोचन मन्दिर में किसने प्रवेश किया था?
(a) पं. रविशंकर शुक्ल
(b) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
(c) पं. सुन्दरलाल शर्मा
(d) पं. द्वारिका प्रसाद मिश्र
उत्तर-
(c) पं. सुन्दरलाल शर्मा
55.बस्तर के शहीद जिनकी फरार
अवस्था में मृत्यु हुई
(a) मंगतू
(b) दनिया
(c) गुण्डाधूर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(c) गुण्डाधूर
56. सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दौरान
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ‘वानर सेना’ का गठन किसके नेतृत्व में हुआ?
(a) वासुदेव देवरस
(b) बलदेव सतनामी
(c) नरसिंह प्रसाद अग्रवाल
(d) रामप्रसाद देशमुख
उत्तर-
(a) वासुदेव देवरस
57. रायपुर शहर में सविनय अवज्ञा
आन्दोलन का श्रीगणेश किसने किया? (CGPSC 2015)
(a) पं. रविशंकर शुक्ल
(b) शंकर राव
(c) दिवाकर कार्तिकर
(d) गजाधर राव
उत्तर-
(a) पं. रविशंकर शुक्ल
58. महात्मा गाँधी ने अछूतोद्धार के
मामले में किसे अपना अग्रज या गुरु कहकर सम्मानित किया? | (a) पं. सुन्दरलाल शर्मा
(b) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
(c) खूबचन्द बघेल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) पं. सुन्दरलाल शर्मा
59. असहयोग आन्दोलन के दौरान किसे
छत्तीसगढ़ की जनता ने ‘लोकप्रिय’ उपाधि
से सम्मानित किया?
(a) वामनराव लाखे
(b) मोहन सिंह
(c) अवतार बघेल
(d) सुन्दरलाल शर्मा
उत्तर-
(a) वामनराव लाखे
60. छत्तीसगढ़ की गट्टासिल्ली
सत्याग्रह के प्रमुख नेता थे (CGPSC 2016)
(a) श्री नारायण राव मेघावाले
(b) श्री नत्थूजी जगताप
(c) उपरोक्त दोनों ही
(d) श्री वामनाव लाखे
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-
(c) उपरोक्त दोनों ही
61. किसान
आन्दोलन का संगठित रूप कब डाण्डी, लोहारा और दुर्ग में दिखाई
पड़ा था?
(a) वर्ष 1933
(b) वर्ष 1937
(c) वर्ष 1939
(d) वर्ष 1940
उत्तर-
(b) वर्ष 1937
62. बिलासपुर जिले में स्थित सीपत के
समीप पोण्डी गाँव में आदिवासियों
ने किसके नेतृत्व में 1 जुलाई, 1930 को
जंगल सत्याग्रह किया था?
(a) रामाधार दुबे
(b) श्यामलाल गुप्ता
(c) नारायण राव मेघावाले
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) रामाधार दुबे
63. छत्तीसगढ़ का मंगल पाण्डेय किसे
कहते हैं?
(a) हनुमान सिंह
(b) वीरनारायण सिंह
(c) सुरेन्द्र साय
(d) रंगा बाबू
उत्तर-
(a) हनुमान सिंह
64. प्रथम भारतीय स्वतन्त्रता
आन्दोलन के अन्तिम शहीद थे
(a) वीरनारायण सिंह
(b) सुरेन्द्र साय
(c) हनुमान सिंह
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-
(b) सुरेन्द्र साय
65. माधवराव सप्रे ने किस पत्र का
सम्पादन नहीं किया?
(a) छत्तीसगढ़ मित्र
(b) हिन्दी ग्रन्थ प्रकाशन मण्डली
(c) हिन्दी केसरी
(d) सरस्वती
उत्तर-
(d) सरस्वती
66. 1857 के महाविद्रोह के किस
विद्रोही की असीरगढ़ के किले में 1884 ई. में मृत्यु हुई?
(a) वीरनारायण सिंह
(b) सुरेन्द्र साय
(c) हनुमान सिंह
(d) गुण्डाधूर
उत्तर-
(b) सुरेन्द्र साय
67. सविनय अवज्ञा आन्दोलन के दौरान
किसने पत्र बम के द्वारा सांकेतिक प्रहार की क्रान्तिकारी योजना प्रस्तुत की?
(a) गणेश नारायण राव
(b) ठाकुर प्यारेलाल सिंह
(c) रामैनारायण मिश्र ‘हर्षुल’
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-
(c) रामैनारायण मिश्र ‘हर्षुल’
68. पं. रविशंकर शुक्ल दूसरी बार
मध्य प्रान्त एवं बरार के प्रधानमन्त्री (मुख्यमन्त्री) कब बने?
(a) वर्ष 1946 में
(b) वर्ष 1940 में
(c) वर्ष 1930 में
(d) वर्ष 1920 में
उत्तर-
(a) वर्ष 1946 में
69.रायपुर के 1858 ई. के विद्रोह के नेतृत्वकर्ता थे।
(a) वीरनारायण सिंह
(b) हनुमान सिंह
(C) घनश्याम सिंह गुप्त
(d) रामचन्द्र देव
उत्तर-
(b) हनुमान सिंह
70. छत्तीसगढ़ में गाँधीजी की हरिजन
यात्रा कब हुई थी?
(a) नवम्बर, 1933
(b) जनवरी, 1933
(c) फरवरी, 1934
(d) नवम्बर, 1934
उत्तर- (a) नवम्बर, 1933
71. महासमुन्द
की किस 18 वर्षीय युवती ने सविनय अवज्ञा के दौरान एक अधिकारी
को थप्पड़ मार दिया था?
(a) दयावती
(b) राधाबाई
(c) रामवती
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
(a) दयावती
72. मध्य प्रान्त एवं बरार के
प्रधानमन्त्री (मुख्यमन्त्री) ने 15 अगस्त, 1947 को किस किले पर तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाया?
(a) सीताबल्डी किला
(b) असीरगढ़ किला
(c) लाल किला
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a) सीताबल्डी किला
73. 21 जनवरी, 1922 को
सिहावा नगरी में कौन-सा सत्याग्रह किया गया था? (CGPSC 2016)
(a) व्यक्ति सत्याग्रह
(b) नमक सत्याग्रह
(c) कृषक सत्याग्रह
(d) जंगल सत्याग्रह
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (d) जंगल सत्याग्रह
Click here for more Previous Question Papers
Connect With Us