मध्य भारत का एक राज्य छत्तीसगढ़ अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, विविध परंपराओं और महत्वपूर्ण ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के लिए जाना जाता है। इस पोस्ट का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के सामान्य ज्ञान का विस्तृत अवलोकन प्रदान करना है, जिसमें इतिहास, भूगोल, संस्कृति और अन्य जैसे विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया है।
Chhattisgarh Samanya Gyan - छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान - Chhattisgarh General Knowledge
छत्तीसगढ़
सामान्य ज्ञान पर हमारे व्यापक गाइड के साथ
छत्तीसगढ़ की समृद्ध और विविध विरासत में गोता लगाएँ। यह संसाधन प्रतियोगी
परीक्षाओं की तैयारी करने वाले या इस जीवंत राज्य के बारे में अपने ज्ञान को
बढ़ाने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति के लिए एकदम सही है। इसके ऐतिहासिक महत्व और सांस्कृतिक
त्योहारों से लेकर इसकी भौगोलिक विशेषताओं और आर्थिक योगदान तक,
छत्तीसगढ़ के सभी पहलुओं को एक ही
स्थान पर देखें। छत्तीसगढ़ के बारे में नवीनतम अपडेट और आवश्यक तथ्यों के साथ
सूचित रहें और आगे बढ़ें।
मुख्य विषय
·
छत्तीसगढ़
सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर
·
छत्तीसगढ़ के
बारे में महत्वपूर्ण तथ्य
·
छत्तीसगढ़ का
इतिहास और संस्कृति
·
छत्तीसगढ़ का
भूगोल
·
छत्तीसगढ़
करंट अफेयर्स 2024
·
प्रतियोगी
परीक्षाओं के लिए छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान
·
छत्तीसगढ़
सामान्य ज्ञान हिंदी में
·
CGPSC परीक्षा के
लिए छत्तीसगढ़ GK
·
छत्तीसगढ़
त्यौहार और परंपराएँ
·
छत्तीसगढ़ की
अर्थव्यवस्था और विकास
·
छत्तीसगढ़
वन्यजीव और राष्ट्रीय उद्यान
·
छत्तीसगढ़ की
प्रसिद्ध हस्तियाँ
·
छत्तीसगढ़ के
ऐतिहासिक स्थान
·
छत्तीसगढ़
सामान्य ज्ञान पीडीएफ डाउनलोड
·
छत्तीसगढ़
सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
·
छत्तीसगढ़
सामान्य ज्ञान पुस्तक
·
छत्तीसगढ़
सामान्य ज्ञान MCQs
·
छत्तीसगढ़
सामान्य ज्ञान हिंदी पीडीएफ में
·
स्कूली छात्रों
के लिए छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान
·
सरकारी
नौकरियों के लिए छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान
Click
here for Chhattisgarh Bhugol | Geography of Chhattisgarh GK: छत्तीसगढ़
सामान्य ज्ञान
छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान - Chhattisgarh General
Knowledge
1. छत्तीसगढ़ का नागलोक किसे कहा जाता है? -- तपकरा
2. छत्तीसगढ़ विधानसभा का नामकरण किसके
नाम पर है?
-- मिनीमाता
3. छत्तीसगढ़ राज्य में राज्यसभा के
सदस्यों की संख्या कितनी है? -- 5
4. छत्तीसगढ़ राज्य का वन अभयारण्य
अचानकमार कब बायोस्फीयर रिजर्व सूचांकित (विधिवत् स्थापना) हुआ था? -- 14 फरवरी,
2007
5. छत्तीसगढ़ की ब्रुक बॉण्ड पेपर मिल
कहाँ अवस्थित है?
-- चाम्पा
6. छत्तीसगढ़ के किस जिले में राष्ट्रीय
उद्यान अवस्थित है?
-- बस्तर
7. छत्तीसगढ़ राज्य में कितने जिले हैं? – 28 (as on June 2020)
8. छत्तीसगढ़ के किस जिले में हीरे के
भण्डार पाये जाते हैं?
-- रायपुर
9. छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध 'राजिम मेला' किस हिन्दी माह में आयोजित होता है? -- माघ-पूर्णिमा
10. छत्तीसगढ़ की सीमाएँ कितनी राज्यों को
छूती हैं? -- 6 राज्यों को
11. रविशंकर बाँध, शिवनाथ, सुतिमापार और हीराकुद इनमें से कौन-सा बाँध छत्तीसगढ़ में नहीं है?
-- हीराकुद
12. महानदी पर छत्तीसगढ़ में कौन-सा बाँध
बना है? -- गंगरेल
13. छत्तीसगढ़ में बहुतायत में प्राप्त
चूना पत्थर का उपयोग किस उद्योग में होता है? -- सीमेंट
14. छत्तीसगढ़ में प्रचुर मात्रा में
प्राप्त काला हीरा किसे कहते हैं? -- कोयला
15. छत्तीसगढ़ में पायी जाने वाली औषधि
सर्पगंधा से किसका ईलाज होता है? -- उच्च रक्तचाप
16. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक कोरण्डम किस
जिले में पाया जाता है?
-- बीजापुर
17. छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध पर्व छेरछेरा
कब मनाया जाता है?
-- पौष-पूर्णिमा
18. रीलो, तेरता, गरबा और तारा में से कौन-सा लोकगीत छत्तीसगढ़ का नहीं है? -- गरबा
19. छत्तीसगढ़ के प्रथम मासिक समाचार पत्र
'छत्तीसगढ़ मित्र'
के प्रथम संपादक कौन थे? -- माधवराव सप्रे
20.ताम्र अयस्क, लौह अयस्क, चूना पत्थर और यूरेनियम इनमें से कौन-सा खनिज छत्तीसगढ़ में नहीं पाया
जाता है? -- ताम्र अयस्क
21. छत्तीसगढ़ से उत्खनित लौह खनिज मुख्य
रूप से किस देश के निर्यात किया जाता है? -- जापान
22.छत्तीसगढ़ में कुल कृषि भूमि का
कितना प्रतिशत सिंचित है?
-- 25 प्रतिशत
23.छत्तीसगढ़ में किस वर्ग के कृषक
परिवार सबसे कम है?
-- अनुसूचित जाति
24.छत्तीसगढ़ में गाभर मिट्टी कहाँ पायी
जाती है? -- बस्तर
25.छत्तीसगढ़ में मिनी स्टील प्लांट कहाँ
स्थापित है?
-- रायपुर
26.छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक लोकनृत्य
कौन-सा है?
-- करमा
27.छत्तीसगढ़ का राजभवन किस पुराने भवन
में बनाया गया है?
-- सर्किट हाऊस
28.छत्तीसगढ़ की जनसंख्या के आधार पर
सबसे बड़ा नगर कौन-सा है?
-- रायपुर
29.छत्तीसगढ़ राज्य का आदर्श वाक्य कहाँ
से लिया गया है?
-- भागवत गीता
30.छत्तीसगढ़ राज्य की खेल राजधानी किसको
कहा जाता है?
-- भिलाई
31. छत्तीसगढ़ में लाइफ लाइन एक्सप्रेस
क्या है? -- एड्स मुक्त वाहन
32.छेरकी महल, छत्तीसगढ़ का एक
प्रसिद्ध पर्यटन स्थल, किस जिले में स्थित है? -- कवर्धा
33.छत्तीसगढ़ का कौन-सा जिला महाराष्ट्र
की सीमा को छूता है?
-- राजनांदगाँव
34.छत्तीसगढ़ के किस जिले में यूरेनियम
पाया जाता है?
-- सरगुजा
35.कौन-सा खनिज ऐसा है, जिसका अधिकतम उत्पादन
छत्तीसगढ़ में ही होता है? -- टिन अयस्क
36.छत्तीसगढ़ से गुजरने वाला राष्ट्रीय
राजर्मा-43 किन स्थानों को
जोड़ता है? -- रायपुर-विशाखापट्टनम
37.छत्तीसगढ़ में कौन सेख खनिज का समिति
उत्पादन होता है?
-- अभ्रक
38.छत्तीसगढ़ की सीमा किस प्रान्त से
नहीं जुड़ी है?
-- बिहार
39.छत्तीसगढ़ में कौन-सी फसलक्षेत्रफल
प्रतिशत के मान से सर्वाधिक क्षेत्र में उगाई जाती है? -- धान
40.हल्बी बोली छत्तीसगढ़ के किस भाग में
बोली जाती है?
-- बस्तर
41. छत्तीसगढ़ के किस स्थान को 'सालवन का द्वीप'
कहा जाता है? -- बस्तर
42.छत्तीसगढ़ के कुछ समुदायों में कौन-सा
आनुवांशिक रोग व्यापक तौर पर पाया जाता है? -- सिकेलसेल एनीमिया
43.प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी कृति 'शिवायन' के रचनाकार कौन थे? -- नरसिंहदास
44.वर्तमान छत्तीसगढ़ अविभाजित
मध्यप्रदेश में कितने प्रतिशत विस्तृत था? -- 30
45.छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक महाविद्यालय
किस विश्वविद्यालय के अन्तर्गत हैं? -- पं. रंविशंकर विश्वविद्यालय
46.छत्तीसगढ़ में सबसे बड़े अभयारण्य
तमोरपिंगला का क्षेत्रफल कितना है? -- 608 किमी.
47.छत्तीसगढ़ के 'जांजगीर-चांपा,
धमतरी, जशपुर और कोरवा' इन
चार जिलों में से क्षेत्रफल में सबसे छोटा जिला कौन-सा है? -- धमतरी
48.छत्तीसगढ़ राज्य के किस नदी के कछार
में हीरा-कणों के पाये जाने का प्रमाण प्राप्त हुआ? -- ईब
49.छत्तीसगढ़ में रत्न श्रेणी का
बहुमूल्य खनिज एलेक्जेंड्राइट किस जिले में पाया जाता है? -- रायपुर
50.छत्तीसगढ़ में मुक्त शिक्षा
विश्वविद्यालय किसके नाम पर है? -- पं. सुन्दरलाल शर्मा
51. छत्तीसगढ़ के राज्य वन मुख्यालय -- रायपुर
52.छत्तीसगढ़ के राज्य वन्य अनुसन्धान एव
शोध संस्थान
-- बिलासपुर
53.छत्तीसगढ़ के राज्य बांस विपणन केंद्र -- रायपुर
54.छत्तीसगढ़ के तपकरा सर्प ज्ञान
केन्द्र -- वन मंडल जशपुर
55.छत्तीसगढ़ के पर्यावरण संरक्षण मंडल -- रायपुर
56.छत्तीसगढ़ के वन धन नीति -- बस्तर
57.छत्तीसगढ़ के बांस पेरियोजना -- रायपुर
58.छत्तीसगढ़ के खनिज विकाश निगम
मुख्यालय -- रायपुर
59.छत्तीसगढ़ के काजू अनुसन्धान केंद्र
-- बस्तर
60.छत्तीसगढ़ के उद्योग विभाग का प्रतीय
मुख्यालय -- दुर्ग
61. छत्तीसगढ़ के रोजगार कार्यालय
मुख्यालय -- दुर्ग
62.छत्तीसगढ़ के औद्योगिक प्रशिक्षण
संस्थान -- कोनी बिलासपुर
63.छत्तीसगढ़ के साऊथ इस्ट कोल्ड लिमिटेड
-- बिलासपुर
64.छत्तीसगढ़ के लाख प्रशिक्षण केंद्र --
उत्तर बस्तर कांकेर
65.छत्तीसगढ़ के कोसा अनुसन्धान केंद्र
-- चांपा
66.छत्तीसगढ़ के वनपाल प्रशिक्षण
विद्यालय -- जगदलपुर बस्तर
67.छत्तीसगढ़ के वन्य प्राणी प्रबंधन
विद्यालय -- परसदा रायपुर
68.छत्तीसगढ़ के तुलसी अनुसन्धान केंद्र -- भाटापारा
69.छत्तीसगढ़ के कृत्रिम गर्भाधान
प्रशिक्षण केंद्र -- महासमुंद
70.छत्तीसगढ़ के कृषक प्रशिक्षण केंद्र
-- रायपुर
71. छत्तीसगढ़ के लघु धान्य फसल अनुसन्धान
केंद्र -- बस्तर
72.छत्तीसगढ़ के कपास प्रोद्योगिकी मिशन -- दंतेवाडा
73.छत्तीसगढ़ के राज्य भंडार गृह निगम --
रायपुर
74.छत्तीसगढ़ के उत्तरी कृषि जलवायु
क्षेत्र मुख्यालय -- अंबिकापुर
75.छत्तीसगढ़ के दक्षिणी कृषि जलवायु
क्षेत्र मुख्यालय - जगदलपुर
76.छत्तीसगढ़ के तापीय विद्युत केंद्र --
कोरबा
77.छत्तीसगढ़ के क्रेडा -- रायपुर
78.छत्तीसगढ़ के राजस्व मंडल -- बिलासपुर
79.छत्तीसगढ़ के राज्य प्रशासनिक अकादमी
-- रायपुर
80.छत्तीसगढ़ के विद्युत मंडल - रायपुर
81. छत्तीसगढ़ के शासकीय मुद्रणालय -- राजनांदगांव, रायपुर
82.छत्तीसगढ़ के राज्य पुलिस अकादमी -- चंदखुरी
रायपुर
83.छत्तीसगढ़ के आर्म्स पुलिस मुख्यालय
-- भिलाई (दुर्ग)
84.छत्तीसगढ़ के आर्थिक अपराध अन्वेषण
ब्यूरो मुख्यालय -- कोरबा
85.छत्तीसगढ़ के न्यायिक अधिकारी
प्रशिक्षण संस्थान
-- बिलासपुर
86.छत्तीसगढ़ के कोर्ट मुख्यालय
(हाईकोर्ट) - बिलासपुर
87.छत्तीसगढ़ के पुलिस प्रशिक्षण
विद्यालय -- मैनपाट
88.छत्तीसगढ़ के पुलिस आरक्षक प्रशिक्षण
केंद्र -- माना,
राजनांदगांव
89.छत्तीसगढ़ के पुलिस प्रशिक्षण
मुख्यालय -- भिलाई, दुर्ग
90.छत्तीसगढ़ के पुलिस मुख्यालय -- रायपुर
91. छत्तीसगढ़ के फिंगर प्रीत ब्यूरो
मुख्यालय - रायपुर
92.छत्तीसगढ़ के राज्य विधि विज्ञान
प्रयोगशाला मुख्यालय - रायपुर
93.छत्तीसगढ़ के पुलिस दूरसंचार का
मुख्यालय -- भिलाई
94.छत्तीसगढ़ के रेलवे पुलिस मुख्यालय --
रायपुर
95.छत्तीसगढ़ के स्पेशल टास्क फ़ोर्स
मुख्यालय -- बघेरा (दुर्ग)
96.छत्तीसगढ़ के खेल प्रशिक्षण केंद्र --
बिलासपुर
97.छत्तीसगढ़ के खेल मुख्यालय - रायपुर
98.छत्तीसगढ़ के नेशनल हेण्डबाल अकादमी
-- भिलाई
99.छत्तीसगढ़ के खेल राजधानी -- भिलाई
100.
छत्तीसगढ़ के दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे मुख्यालय -- बिलासपुर
छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान - Chhattisgarh General Knowledge
परिचय
छत्तीसगढ़,
भारत का एक महत्वपूर्ण राज्य है, जो अपनी
समृद्ध संस्कृति, इतिहास और प्राकृतिक संसाधनों के लिए जाना
जाता है। इस ब्लॉग पोस्ट में हम छत्तीसगढ़ के सामान्य ज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण
तथ्यों और जानकारियों पर चर्चा करेंगे।
छत्तीसगढ़
का इतिहास
छत्तीसगढ़
का इतिहास बहुत पुराना और समृद्ध है। इसे प्राचीन काल में दक्षिण कोसल के नाम से
जाना जाता था। यहाँ पर कई महत्वपूर्ण राजवंशों का शासन रहा है,
जैसे कि मौर्य, गुप्त, और
कलचुरी।
भूगोल
और जलवायु
छत्तीसगढ़
का भूगोल विविधतापूर्ण है। यहाँ पर घने जंगल, पहाड़, और नदियाँ हैं। राज्य की प्रमुख नदियाँ
महानदी, शिवनाथ, और इंद्रावती हैं।
छत्तीसगढ़ की जलवायु उष्णकटिबंधीय है, जहाँ गर्मी के मौसम
में तापमान काफी बढ़ जाता है और सर्दियों में ठंडक रहती है।
संस्कृति
और परंपराएँ
छत्तीसगढ़
की संस्कृति बहुत ही विविधतापूर्ण और रंगीन है। यहाँ के प्रमुख त्योहारों में
बस्तर दशहरा, हरेली, और तीजा शामिल हैं। छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य और संगीत भी बहुत प्रसिद्ध हैं,
जैसे कि पंथी, राउत नाचा, और सुआ नृत्य।
प्रमुख
पर्यटन स्थल
छत्तीसगढ़
में कई प्रमुख पर्यटन स्थल हैं, जो
पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। इनमें से कुछ प्रमुख स्थल हैं:
चित्रकोट
जलप्रपात: इसे भारत का नियाग्रा फॉल्स भी
कहा जाता है।
कांगेर
घाटी राष्ट्रीय उद्यान: यह वन्यजीव
प्रेमियों के लिए एक आदर्श स्थान है।
बस्तर:
यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता और आदिवासी संस्कृति पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती
है।
आर्थिक
स्थिति
छत्तीसगढ़
की अर्थव्यवस्था मुख्यतः कृषि, खनिज
संसाधन, और उद्योगों पर आधारित है। यहाँ पर धान की खेती
प्रमुख है, इसलिए इसे “धान का कटोरा”
भी कहा जाता है। इसके अलावा, यहाँ पर लौह अयस्क,
कोयला, और बॉक्साइट के बड़े भंडार हैं।
शिक्षा
और स्वास्थ्य
छत्तीसगढ़
में शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में भी काफी सुधार हुआ है। राज्य सरकार ने कई
योजनाएँ और कार्यक्रम शुरू किए हैं, जिससे शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में वृद्धि हुई है2।
छत्तीसगढ़ में जनजाति प्रश्नोत्तरी – CG Tribes MCQ GK
1.
छत्तीसगढ़ के किस जिले में उराँव जनजाति निवास
नहीं करती?
(a) सरगुजा
(b) कोरिया
(C) जशपुर
(d) कबीरधाम
उत्तर- (d) कबीरधाम
2.
भारत सरकार द्वारा घोषित निम्नलिखित अति पिछड़ी
जनजातियाँ छत्तीसगढ़ में पाई जाती हैं(imp)
1. परजा
2. कमार
3. पहाड़ी कोरबा
4. बैगा
कूट
(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(C) 1, 2 और 4
(d) 1, 3 और 4
उत्तर- (b) 2, 3 और 4
3.
निम्न में से कौन-सी विशेष पिछड़ी जनजाति नहीं
है।
(a) अबूझमाड़िया
(b) बैगा
(C) भारिया
(d) उराँव
उत्तर- (d) उराँव
4.
छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी जनजाति है
(a) गोण्ड
(b) मुड़िया
(c) उराँव
(d) बैगा
उत्तर- (a) गोण्ड
5.
भड़म नृत्य किस जनजाति का सर्वाधिक प्रिय नृत्य
है?
(a) कोरबा
(b) उराँव
(c) भारिया
(d) नगेशिया
उत्तर- (c) भारिया
6.
राज्य की कौन-सी जनजाति घोड़ों को छूना भी पाप
समझती है
(a) गोण्ड
(b) मुड़िया
(c) उराँव
(d) बैगा
उत्तर- (b) मुड़िया
7.
ककसार नृत्य किस जनजाति से सम्बन्धित है?
(a) मुड़िया
(b) उराँव
(C) बैगा
(d) भारिया
उत्तर- (a) मुड़िया
8.
उघाड़िया विवाह का प्रचलन कौन-सी जनजाति में
प्रचलित है?
(a) बैगा
(b) भारिया
(C) भतरा
(d) मुड़िया
उत्तर- (a) बैगा
9.
गोटुल पारा नामक मृत्यु गीत किस जनजाति से
सम्बन्धित है?
(a) गोण्ड
(b) उराँव
(c) मुड़िया
(d) कमार
उत्तर- (c) मुड़िया
10. बहेलिया श्रेणी की
जनजाति है।
(a) पारधी
(b) बिरहोर
(c) पण्डो
(d) अगरिया
उत्तर- (a) पारधी
11.
कोरबा जनजाति द्वारा विवाह के अवसर पर किया जाने
वाला नृत्य कहलाता है।
(a) सैला नृत्य
(b) दमनच नृत्य
(c) करमा नृत्य
(d) ककसार नृत्य
उत्तर- (b) दमनच नृत्य
12. छत्तीसगढ़ की जनजातियों
में विधवा विवाह को क्या कहा जाता है?
(a) पारिंग धन
(b) पेडुल
(c) पायसोतुर
(d) अर-उतो
उत्तर- (d) अर-उतो
13. विन्ध्यवासिनी देवी की
पूजा करने वाली जनजाति है
(a) खैरवार
(b) भूइया
(C) बैगा
(d) बिंझवार
उत्तर- (d) बिंझवार
14. कौन-सी जनजाति मृतक
स्तम्भ का प्रयोग करती है?
(a) माड़िया
(b) मुरिया
(C) हल्बा
(d) पहाड़ी कोरबा
उत्तर- (a) माड़िया
15. पण्डो किस जनजाति की
उपजाति है?
(a) बिंझवार
(b) धनवार
(c) हल्बा
(d) मारिया
उत्तर- (d) मारिया
16. राज्य की किस जनजाति का
नृत्य भयोत्पादक होता है?
(a) बैगा
(b) कोरबा
(c) कमार
(d) खैरवार
उत्तर- (b) कोरबा
17. किस जनजाति में बहनों
से भी विवाह प्रचलित है?
(a) गोण्ड
(b) उराँव
(c) पहाड़ी कोरबा
(d) कॅवर
उत्तर- A
18. कौरवों को अपना पूर्वज
मानने वाली जनजाति है।
(a) कोरबा
(b) कमार
(C) माड़िया
(d) गोण्ड
उत्तर- (b) कमार
19. परजा जनजाति को बस्तर
में क्या कहा जाता है?
(a) धुरवा
(b) पुरवा
(c) मुरवा
(d) गौरवा
उत्तर- (a) धुरवा
20.राज्य का कौन-सा जिला
पूर्व में नरबलि हेतु प्रचलित था?
(a) सरगुजा
(b) बस्तर
(c) धमतरी
(d) कवर्धा
उत्तर- (b) बस्तर
21. छत्तीसगढ़ की कौन-सी
जनजाति झूम कृषि करती है?
(a) परजा
(d) दोरली
(c) माड़िया
(d) बिंझवार
उत्तर- (c) माड़िया
22.छत्तीसगढ़ में बाल
विधवाओं के विवाह को क्या कहा जाता है?
(a) चूड़ी विवाह
(b) गवन विवाह
(c) कईना विवाह
(d) चढ़ विवाह
उत्तर- (b) गवन विवाह
23.जनजातीय समाज में
प्रचलित ‘माहरा
बाजा’ में शामिल नहीं है।
(a) नगाड़ा
(b) मोहरी (शहनाई)
(C) तुड़बुड़ी
(d) तोहेली
उत्तर- (d) तोहेली
24.गोण्ड जनजाति में मड़ई
के मुख्य दिन किया जाने वाला नृत्य का क्या कहलाता है?
(a) सैला नृत्य
(b) करमा नृत्य
(C) भगोरिया नृत्य
(d) एलबातोर नृत्य
उत्तर- (d) एलबातोर नृत्य
25.निम्नलिखित में से
कौन-सी जनजाति अपने आप को महादेव की सन्तान मानती है?
(a) मारिया
(b) खैरवार
(c) भील
(d) कोल
उत्तर- (c) भील
26.कोलेरियन और मुण्डारी
जनजाति किसे कहा जाता है?
(a) कोल
(b) हल्बा
(C) कोरकू
(d) ये सभी
उत्तर- (a) कोल
27.किस जनजाति के लोग
हल्बी का प्रयोग द्वितीय भाषा के रूप में करते हैं?
(a) कॅवर
(b) धुरवा
(C) हल्बा
(d) कमार
उत्तर- (b) धुरवा
28.किस जनजाति को मनवार भी
कहा जाता है? (CGPSC 2014)
(a) कंवार
(b) कोरबा
(c) धनवार
(d) बैगा
उत्तर- (a) कंवार
29.कॅवार जनजाति का निवास
क्षेत्र मुख्यतः किस जिले में नहीं है?
(a) रायपुर
(b) बिलासपुर
(c) सरगुजा
(d) दन्तेवाड़ा
उत्तर- (d) दन्तेवाड़ा
30.किस जनजाति को धनुहर भी
कहा जाता है?
(a) सहारिया
(b) हल्बा
(c) धनवार
(d) बैगा
उत्तर- (c) धनवार
31. धनवार जनजाति का निवास
क्षेत्र है।
(a) रायपुर
(b) बिलासपुर
(C) दुर्ग
(d) कांकेर
उत्तर- (C) दुर्ग
32.आदिवासी समाज में ‘चिटकुल’
किस वाद्य यन्त्र को कहा जाता है
(a) बाँसुरी
(b) डमरू
(C) मंजीरे
(d) नगाड़ा
उत्तर- (C) मंजीरे
33.किस जनजाति का मुख्य
व्यवसाय खैर वृक्ष से कत्था निकालना है?
(a) धनवार
(b) खैरवार
(c) कोरकू
(d) सहारिया
उत्तर- (b) खैरवार
34. रसनवा पर्व कौन-सी जनजाति
मनाती है?
(a) गोण्ड
(b) बैगा
(c) सन्थाल
(d) उराँव
उत्तर- (b) बैगा
35. किस जनजाति में घोटुल पाया
जाता है?
(a) मुरिया
(b) हल्बा
(c) माड़िया
(d) भतरा
उत्तर- (a) मुरिया
36. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक
साक्षरता प्रतिशत किस जनजाति में है?
(a) मुरिया
(b) भतरा
(C) हल्बा
(d) धुरवा
उत्तर- (C) हल्बा
37. भतरा जनजाति का निवास क्षेत्र
है।
(a) बस्तर जिला
(b) दन्तेवाड़ा जिला
(c) धमतरी जिला
(d) कोरिया जिला
उत्तर- (a) बस्तर जिला
38. ‘नगेसिया’ जनजाति
छत्तीसगढ़ के किस जिले में प्रमुखता से निवास करती है?
(a) रायगढ़-सरगुजा
(b) बिलासपुर
(c) जांजगीर-चाँपा
(d) राजनान्दगाँव
उत्तर- (a) रायगढ़-सरगुजा
39. छत्तीसगढ़ की कौन-सी जनजाति साल
वृक्ष को पूजनीय मानती है?
(a) बैगा
(b) मुरिया
(c) हल्बा
(d) धुरवा
(e) कमार
उत्तर- (a) बैगा
40. कौन-सी जनजाति पूस–पुन्नी तथा कर्मा जैसे स्थानीय उत्सव मनाती है?
(a) कोरबा
(b) कोरकू
(C) खड़िया
(d) कमार
उत्तर- (C) खड़िया
41. कोटा जाति द्वारा कोसे
का कपड़ा किस जिले में तैयार किया जाता है?
(a) रायपुर
(b) रायगढ़
(c) जगदलपुर
(d) कोरबा
उत्तर- (c) जगदलपुर
42.दूध लौटावा विवाह
पद्धति किस जनजाति में प्रचलित है?
(a) गोण्ड
(b) बैगा
(c) भारिया
(d) कोल
उत्तर- (a) गोण्ड
43.जनजातियों का घेरपा
त्योहार किस विषय से सम्बन्धित है?
(a) कृषि
(b) शिकार
(C) विवाह
(d) जन्मोत्सव
उत्तर- (a) कृषि
44.माड़िया जनजाति में
बड्डे किसे कहा जाता है?
(a) वैद्य
(b) कृषक
(C) धर्मगुरु
(d) पत्नी का भाई
उत्तर- (a) वैद्य
45.पारधी जनजाति मुख्यतः
किस पर निर्भर है?
(a) आखेट
(b) देव पूजा
(c) कृषि
(d) काष्ठ शिल्प
उत्तर- (a) आखेट
46.उराँव जनजाति का मूल
स्थान माना जाता है।
(a) सिन्ध
(b) दक्कन
(C) भुज
(d) दण्डकारण्य
उत्तर- (b) दक्कन
47. ‘करेया’ किस जनजाति की पारम्परिक पोशाक है?
(a) बैगा
(b) मुड़िया
(c) उराँव
(d) हल्बा
उत्तर- (c) उराँव
48.बैगा जनजाति का मुख्य
निवास क्षेत्र है।
(a) रायपुर
(b) बिलासपुर
(C) सरगुजा
(d) बस्तर
उत्तर- B
49.धनका किस जनजाति की
प्रमुख उपजाति है?
(a) उराँव
(b) कोरबा
(c) भतरा
(d) कमार
उत्तर- (a) उराँव
50. उराँव जनजाति का निवास क्षेत्र
नहीं है।
(a) रायगढ़
(b) सरगुजा
(C) जशपुर
(d) बस्तर
उत्तर- (D)
51. माड़िया जनजाति में निम्नलिखित
में मकान कितने भागों में विभक्त रहता है?
(a) चार
(b) तीन
(c) पाँच
(d) सात
उत्तर- (c) पाँच
52. आदिवासी समाज की ठुकू प्रथा क्या
है?
(a) एक पति त्याग कर दूसरा पति रखना
(b) पुनर्विवाह
(C) बाल-विवाह
(d) रखनी प्रथा
उत्तर- (a)
53. धुमकुरिया किस जनजाति का युवागृह
है?
(a) उराँव
(b) मुरिया
(C) भोटिया
(d) कमार
उत्तर-(a) उराँव
54.कमार जनजाति का निवास
क्षेत्र है।
(a) रायपुर जिला
(b) बिलासपुर जिला
(C) बस्तर जिला
(d) सरगुजा जिला
उत्तर- (a) रायपुर जिला
55. मुरिया जनजाति के लोकनाट्य
माओपाटा का मुख्य प्रसंग होता है।
(a) कृषि
(b) शिकार
(c) मत्स्यन
(d) वन
उत्तर- (b) शिकार
56. राज्य के महान् क्रान्तिकारी वीरनारायण सिंह किस समुदाय के थे?
(a) धनवार
(b) बिरजिया
(c) बिरहोर
(d) बिंझवार
उत्तर- (d) बिंझवार
57. कोरबा जनजाति का मुख्य नृत्य है।
(a) भगोरिया
(b) करमा
(c) घाटी
(d) गौर
उत्तर- (b) करमा
58. जनजाति और उसकी प्रमुख उपजाति का कौन-सा युग्म सही नहीं है?
(a) गोण्ड-परधान
(b) बैगा-बिंझवार
(c) कॅवर-अबूझमाड़िया
(d) उराँव-कुरुख
उत्तर- (c) कॅवर-अबूझमाड़िया
59. ‘पाटो व्याव’ किस जनजाति की स्त्रियों द्वारा किया
जाता है?
(a) कोरकू
(b) गोण्ड
(c) भैना
(d) सौरा
उत्तर- (a) कोरकू
60. बिंझवार का निवास क्षेत्र है।
(a) धमतरी जिला
(b) कबीरधाम (कवर्धा)
(C) बिलासपुर जिला
(d) सरगुजा जिला
उत्तर- (C) बिलासपुर जिला
61. छत्तीसगढ़ में धनका किस जनजाति
की उप-जनजाति है?
(a) उराँव
(b) कोरबा
(C) कमार
(d) भतरा
उत्तर- (a) उराँव
62. कमार जनजाति पाई जाती है
(a) वाड़फनगर में
(b) अबूझमाड़ में
(c) गरियाबन्द में
(d) पेण्ड्रा रोड में
उत्तर- (c) गरियाबन्द में
63. आदिवासियों के सबसे प्रमुख देव माने जाते हैं
(a) लिंगादेव
(b) बूढ़ादेव
(C) दरहादेव
(d) डाक्टरदेव
उत्तर- (b) बूढ़ादेव
64. सनातन धर्म सन्त समाज के
संस्थापक गहिरा गुरु का सम्बन्ध किस जनजाति से माना जाता है?
(a) कमार
(b) धनवार
(c) कँवर
(d) बिरहोर
उत्तर- (C)
65. बिदरी और जवारा नामक पर्व कौन-सी जनजाति आयोजित करती है?
(a) बैगा
(b) भारिया
(C) बिंझवार
(d) उराँव
उत्तर- (b) भारिया
66. छत्तीसगढ़ की आदिम जनजाति नहीं है।
(a) गोण्ड
(b) हल्बा
(c) मारिया
(d) खासी
उत्तर- (d) खासी
67. जनजातियों का पूजा स्थल जहाँ उनका देव स्थान होता है, कहलाता है
(a) सरना
(b) भूमि माता
(C) खुरियारानी
(d) महामाया
उत्तर- (a) सरना
68. बस्तर के गोण्डों में अपहरण
विवाह प्रचलित है, जिसे कहते हैं
(a) अर-उतो
(b) पायसोतुर
(C) कोज्जी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (b) पायसोतुर
69. अधिकांश जनजातियों में वधू-मूल्य देकर पत्नी प्राप्त करने की प्रथा है,
जिसे कहते हैं।
(a) बहुमूल्य धन
(b) पारिंग धन
(C) गुरावण्ट
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (B)
70. कौन-सी जनजाति स्वयं को पाण्डवों के वंश से जोड़ती है?
(a) पाण्डो
(b) मड़िया
(c) उराँव
(d) नगेसिया
उत्तर- (a) पाण्डो
71. किस जनजाति के जातीय नाम की
व्युत्पत्ति नाग (सर्प) से हुई?
(a) कोया
(b) मझवार
(C) नगेसिया
(d) उराँव
उत्तर- (C) नगेसिया
72. निम्न में जनजातीय की विशेषता है
(a) इनकी अपनी जनजातीय विशेषता होती है
(b) इनका अपना धर्म होता है जो सर्वजीववाद का पालन करता है
(C) इनकी अपनी सामान्य संस्कृति एवं सुरक्षात्मक संगठन होते हैं।
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर- (d)
73. छत्तीसगढ़ में पटरिया के नाम से किस जनजाति को जाना जाता है?
(a) पाण्डो
(b) परधान
(C) कोया
(d) कंध
उत्तर- (b) परधान
74. सेवक किस जनजाति को कहा जाता है?
(a) भौना
(b) असुर
(c) अगरिया
(d) भतरा
उत्तर- (d) भतरा
75. नवाखाई पर्व भारिया जनजाति द्वारा मनाया जाता है, यह
पर्व सम्बन्धित है।
(a) विवाह
(b) मृत्यु
(C) शिकार
(d) फसल
उत्तर- (d) फसल
76. छत्तीसगढ़ की कौन-सी जनजाति अपने गोत्र बदलती रहती है?
(a) नगेसिया
(b) उराँव
(C) कोरबा
(d) कोया
उत्तर- (C) कोरबा
77. प्रदेश की गोण्ड जनजाति में मड़ई का विशेष स्थान है, मड़ई किस माह में आयोजित किया जाता है?
(a) जनवरी
(b) अप्रैल
(C) जून
(d) फरवरी
उत्तर- (d) फरवरी
78. सैला नृत्य किस जनजाति में अधिक प्रिय है?
(a) कमार
(b) पहाड़ी कोरबा
(c) बैगा
(d) मारिया
उत्तर- (c) बैगा
79. खड़िया जनजाति के प्रमुख देवता हैं
(a) बंदा
(b) गुडन
(C) घुटाल
(d) सियान
उत्तर- (a) बंदा
80. आदिवासी समाज में माँझी किसे कहा जाता है?
(a) ग्राम प्रधान
(b) पंचायत प्रधान
(c) परगना प्रधान
(d) सभा का अध्यक्ष
उत्तर- (c) परगना प्रधान
81. छत्तीसगढ़ के किस जनजाति द्वारा ‘धेरसा’ पर्व मनाया जाता है
(A) गोड़
(B) उरांव
(C) कोरवा
(D) परजा
उत्तर-(C) कोखा
82. छत्तीसगढ़
के किस जनजाति द्वारा खुड़िया रानी की पूजा की जाती है
(A) कोरखा
(B) कमार
(C) कंवर
(D) भतर
उत्तर-(A) कोरवा
83. छत्तीसगढ़
की किस जनजाति द्वारा पेण्डुल नृत्य किया जाता है
(A) दोरला
(B) उरांव
(C) कोरकू
(D) गोंड
उत्तर-(A) दोरला
84. निम्नलिखित
में से किस जनजाति के रसोईघर को ‘लाल बंगला’ कहा जाता है
(A) भुंजिया
(B) कोरकू
(C) पण्डो
(D) परधान
उत्तर-(A) भुंजिया
85. निम्नलिखित
में से कौन-सी जनजाति सांप और मोर के मांस खाने में विशेष रुचि लेते हैं
(A) कोरवा
(B) परजा
(C) भारिया
(D) कंवर
उत्तर-(C) भारिया
86. कमार
जाति की पंचायत प्रधान कहलाता है
(B) मकाड़िया
(C) बुधरजियाये
(D) सिहारी
उत्तर-(A) कुरहा
87. रामलाल
झारा जनजाति शिल्पकार निम्नलिखित में से किस जिले के निवासी हैं
(A) बस्तर
(B) रायगढ़
(C) सरगुजा
(D) जांजगीर चांपा
उत्तर-(B) रायगढ़
88. सिडोली
प्रथा प्रचलित है
(A) कोरकु जनजातियों के मृतक संस्कार में
(B) भतरा जनजातियों के मृतक संस्कार में
(C) कोरकु जनजातियों के विवाह संस्कार में
(D) भतरा जनजातियों के विवाह संस्कार में
उत्तर-(A) कोरकु जनजातियों के मृतक संस्कार
में
89. ‘कंडरा’
जनजाति का पारम्परिक कार्य
(A) सैन्य कार्य
(B) पालकी ढोने का कार्य
(C) कृषि कार्य
(D) बाँस का बर्तन बनाने का कार्य
उत्तर-(D) बाँस का बर्तन बनाने का कार्य
90. कंवर
जनजाति का प्रमुख देवता है
(A) अंगादेव
(B) सरना देवी
(C) खुड़िया रानी
(D) खगराखण्ड
उत्तर-(D) खगराखण्ड
91. छ. ग.
में सबसे बड़ी जनजाति है
(A) गोंड
(B) कंवर
(C) उराँव
(D) ढौगा
उत्तर-(A) गोंड
92. जनजातीय
संबंधी अनुच्छेद है
(A) 322
(B) 422
(C) 342
(D) .242
उत्तर- 342
93. छ. ग.
में अनुसूचित जनजाति समूह है
(A) 40
(B) 60
(C) 42
(D) .52
उत्तर- .42
94. विशेष
पिछड़ी जनजातियाँ हैं
(A) 7
(B) 9
(C) 11
(D) 13
उत्तर-(A)
95. विशेष
पिछड़ी जनजाति पण्डोओं की बस्ती पण्डोनगर (सूरजपुर जिला) में देश के प्रथम
राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद कब आये थे?
(A) 22 नवम्बर 1940
(B) 22 नवम्बर 1952
(C) 22नवम्बर 1952
(D) .22 नवम्बर 1950
उत्तर-(B)
96. भारिया
जनजाति के युवागृह को क्या कहते हैं ?
(A) रंगबंग
(B) घोटूल
(C) धुमकरिया
उत्तर-(A) रंगबंग
97. जनजातियों
का अमर शृंगारिक गहना है
(A) मंगलसूत्र
(B) गोदना
(C) मांगटीका
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(B) गोदना
98. छ. ग. में आदिवासी विकास खण्ड हैं
उत्तर-राज्य में कुल 146 विकासखंड हैं, इनमें आदिवासी विकासखंडों की संख्या 85
है।
99. गोंडी
बोली किस जनजाति की है?
(A) उराँव
(B) गोंड
(C) कंवर
उत्तर-(B) गोंड
100. कुडूख
बोली किस जनजाति की है ?
(A) उराँव
(B) गोंड
(D) कोरवा
उत्तर-(A) उराँव
101. गोंड
जनजाति में ममेरे-फुफेरे भाई-बहनों का विवाह कहलाता है
(A) सगाई
(B) दूध-लौटावा
(D) यह रस्म नहीं है
उत्तर-(B) दूध-लौटावा
102. गोंडों
के प्रमुख देवता हैं
(A) बूढादेव
(B) बड़ादेव
(D) शिव
उत्तर-(A) बूढादेव
103. उराँव
जनजाति के प्रमुख देवता हैं
(A) बूढ़ादेव
(B) दूल्हा देवा
(C) सरना देवी
(D) शंकर
उत्तर-(C) सरना देवी
104. गोंडों
का निवासी जिला है
(A) बस्तर
(B) सरगुजा
(D) सम्पूर्ण छ. ग.
उत्तर-(D) सम्पूर्ण छ. ग.
105. ‘धुमकुरिया’
युवागृह किस जनजाति में है ?
(A) गोंड
(B) उराँव
(C) अबूझमाडिया
उत्तर-(B) उराँव
106. सर्वाधिक
गोदना गोदवाने वाली जनजाति होती है
शिक्षा की दृष्टि से
सर्वाधिक अग्रणीय जाति है-
(A) कंवर
(C) उराँव
उत्तर-(C) उराँव
107. सर्वाधिक
गोदना प्रिय जनजाति होती है
(A) बैगा
(D) ढौगा
(B) सौरा
(C) भतरा
उत्तर-(A) बैगा
108. आर्थिक
दृष्टि से सर्वाधिक विकसित जनजाति है
(A) परजा
(C) माड़िया
(B) बैगा
(D) हल्बा
उत्तर-(D) हल्बा
109. सर्वाधिक
जनजाति प्रतिशत वाला ( जिलों में) जिला है
(A) नारायणपुर
(C) रायपुर
(D) बीजापुर
उत्तर-(D) बीजापुर
110. भड़म
नृत्य किस जनजाति का है?
(A) भारिया
(C) हल्बा
उत्तर-(A) भारिया
111.तीर
विवाह किस जनजाति में प्रचलित है ?
(A) मारिया
(B) माड़िया
(C) बिंझवार
(D) खैरवार
उत्तर-(C) बिंझवार
112. दहियाखेती
किस जनजाति में प्रचलित है ?
(A) मारिया
(B) कमार
(C) हल्बा
(D) परजा
उत्तर-(B) कमार
113. पैठुल
विवाह किस जनजाति में प्रचलित है ?
(A) बैगा
(B) परजा
(C) भतरा
(D) हल्बा
उत्तर-(A) बैगा
114. परब
नृत्य किस जनजाति का है ?
(A) बैगा
(B) माड़िया
(D) भतरा
(C) धुरवा
उत्तर-(C) धुरखा
115.पदमश्री
माता राजमोहनी देवी किस जनजाति की थी?
(A) गोंड
(B) कंवर
(D) खैरवार
(C) रजवार
उत्तर-(A) गोंड
116.संत
गहिरा गुरु किस जनजाति के थे?
(A) गोंड
(C) खैरवार
(B) कंवर,
(D) रजवार,
उत्तर-(B) कंवर
निष्कर्ष
छत्तीसगढ़
एक ऐसा राज्य है,
जो अपनी समृद्ध संस्कृति, इतिहास,
और प्राकृतिक संसाधनों के लिए जाना जाता है। यहाँ की विविधता
और सुंदरता इसे एक अद्वितीय राज्य बनाती है। आशा है कि इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम
से आपको छत्तीसगढ़ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी।
Connect With Us